इटली का भूतिया होटल बना सुशांत सिंह राजपूत के मौत का कारण ?


रिया ने कहा कि उनके होटल के कमरे के गुंबद की बनावट अजीब तरीके की थी और उसके पेंटिंग और तस्वीरें काफी डरावनी थीं।
रिया ने कहा कि होटल की उन तस्वीरेों को देखकर उनको काफी डर लगा, लेकिन सुशांत ने सब ठीक है कहकर हमे शांत कर दिया, लेकिन होटल के डरावनेपन के कारण सुशांत खुद ही रातभर सो नहीं सका।


मंज़ूर अहमद मंज़ूर अहमद
देश Updated On :

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में कई आरोप झेल रही दिवंगत अभिनेता की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में हर रोज एक नई आधारहीन कहानी गढ़ी जा रही है।
एक हिन्दी समाचार चैनल से बातचीत में रिया ने कहा कि मुझ पर हार्ड डिक्स के डॉटा का आईटी वालों को बुलाकर डिलिट करवाने का आरोप बिल्कुल निराधार है। रिया ने कहा, “ये पूरी तरह से आधारहीन आरोप है। ऐसी कोई हार्ड ड्राइव मेरे संज्ञान में नहीं है।” रिया ने कहा कि उसके जाने के बाद सुशांत की बहन 8 से लेकर 13 जून तक उसके मकान पर थी इन सब के बारे में उसको अधिक जानकारी होगी। रिया ने हॉर्ड डिक्स को अपनी मौजूदगी में तोड़े जाने के आरोपों को खारिज कर दिया।
हार्ड डिस्क से जुड़े एक अन्य सवाल से जवाब ने रिया ने कहा कि,” मुझे लगता है कि ये फिर से एक नई कहानी रची जा रही है जैसे कि हर रोज एक नई कहानी रची जाती है जो कि पूरी तरह से आधारहीन होती है।”


सुशांत सिंह राजपूत के डिप्रेशन में चले जाने के बाद भी फिल्म निर्देशक महेश भट्ट के साथ चैट में रिया द्वारा एक्टर के घर नहीं जाने के लिए ‘नो टर्निंग बैक’ यानी दोबारा घर वापस नहीं जाने के सवाल पर रिया ने कहा कि उनके बीच अनबन होने के बाद सुशांत सिंह राजपूत ने उनको वापस नहीं बुलाया जिसके बाद उसने ऐसी बात कही थी।
सुशांत को हर तरह से कंट्रोल करने के सवाल के जवाब में रिया ने कहा, ” ये पूरी तरह से आधारहीन बात है और सुशांत का जो भी स्टॉफ है उसको उनको मैने नहीं लगाया बल्कि मैं तो उन लोगों को जानती भी नहीं थी। इन लोगों का परिचय सुशांत ने खुद ही मुझसे करवाया था। रिया ने कहा कि सुशांत के जो भी स्टॉफ थे चाहे वे सिद्धार्थ पीठानी हो या सुशांत के हाउस मैनेजर जो मिरांडा, कुक केशव और उनके क्लीनर नीरज हो, इन सभी को सुशांत बहुत पहले से जानते थे।
रिया ने बताया कि सुशांत को क्लस्ट्रोफोबिया नामक एक मानसिक बीमारी थी जिसके कारण उन्हें जहाज में बैठकर सफर करने में काफी परेशानी होती थी। जिसके लिए सुशांत एक डॉक्टर की सलाह पर फ्लाइट में बैठने से पहले मोडाफिनी नाम की दवा की गोली लेते थे। और इस दवा को वे हमेशा अपने पास रखते थे।


रिया ने बताया कि सुशांत ने मेरे साथ यूरोप के कई देशों के ट्रिप की योजना बनाई। इस ट्रिप में जब सुशांत पेरिस गए तो दवा के प्रभाव के कारण वे अपने होटल के कमरे में तीन दिनों तक सोते रहे और पूरा पेरिस घूमने के लिए उन्होंने जो ख्वाब देखा था वो अधूर रह गया। रिया ने कहा कि इसके बाद उनका स्विट्जरलैंड का सफर काफी अच्छा रहा, लेकिन सुशांत के स्वास्थ्य में परेशानी इटली के एक डरावने होटल में जाने के बाद शुरु हुआ।
रिया ने कहा कि इटली में जाने से पहले दोनो काफी खुश थे, लेकिन जैसे ही वे दोनों इटली के होटल पलाजो मैग्नेनी फरेनी में गए तो उन दोनों को उनका कमरा काफी डरावना लगा। रिया ने बताया कि वह होटल एक भूतिया है और बुकिंग से पहले इनके बारे में उन दनों को कुछ पता नहीं था।
रिया ने कहा कि उनके होटल के कमरे के गुंबद की बनावट अजीब तरीके की थी और उसके पेंटिंग और तस्वीरें काफी डरावनी थीं।
रिया ने कहा कि होटल की उन तस्वीरेों को देखकर उनको काफी डर लगा, लेकिन सुशांत ने सब ठीक है कहकर हमे शांत कर दिया, लेकिन होटल के डरावनेपन के कारण सुशांत खुद ही रातभर सो नहीं सका और उसको लग रहा था कि होटल के उस कमरे में कुछ है। इतना डरने और मेरे कई बार समझाने के बाद भी वह उस होटल के कमरे खाली नहीं किया और यहीं से उसकी तबियत खराब होनी शुरू हो गई।


रिया ने कहा कि इस हादसे के वाद सुशांत ने अपने आप को एक मनोचिकित्सक से इलाज करवाया जिसके बाद सेहत में सुधार हो गया था, लेकिन कभी कभी एंग्जाइटी एटैक आते थे जिसके कारण वो काफी परेशान हो जाते थे। रिया ने बताया कि एंग्जाइटी एटैक के कारण पिछले कुछ दिनों से वे काफी अधिक डिप्रेस और परेशान रहने लगे थे और फिर इसी मानसिक परेशानी के कारण उन दोनों को यूरोप का अपना ट्रिप कैंसिल करके भारत वापस आना पड़ा।
रिया ने बताया कि अपने ड्रीम प्रोजेक्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को मेरे नाम से जोड़ा था और इसमें मेरा भाई, मै और सुशांत तीनों बराबर के हिस्सेदार थे और पार्टनर बनने के लिए तीनों से 33-33 हजार रूपये लगाए थे।


रिया ने बताया कि अच्छी जिंदगी जीने के शौकीन थे इसलिए जब वे एक बार अपने छः दोस्तों के साथ थाइलैंड के ट्रिप पर गए तो वे घुमने के लिए एक प्राइवेट जेट बुक किया। इस ट्रिप में उन्होंने 70 लाख रूपये खर्च किए। रिया ने कहा कि वे सुशांत सिंह राजपूत के पैसों पर नहीं पल रही थी। विदेशों में फैशन शो और दूसरे कमाई से उनका खर्चा चलता था। रिया ने कहा कि हम एक कपल की तरह रहा करते थे।