नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ‘विदेश मंत्रालय टीम’ को भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) दिवस की बधाई देते हुए शुक्रवार को कहा कि खासकर कोविड-19 संकट के बीच उनका समर्पण और परिश्रम सराहनीय है।
जयशंकर ने कहा कि उन्हें भारत और उसके हितों को लेकर वैश्विक समझ बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘भारतीय विदेश सेवा दिवस पर मैं विदेश मंत्रालय टीम को शुभकामनाएं देता हूं। हमने हर चुनौती का सामना किया है, मौजूदा चुनौतियों में हमें और बेहतर काम करना होगा। खासकर, कोविड-19 संकट में आपका समर्पण एवं परिश्रम सराहनीय है। डिजिटल माध्यम से कूटनीति के अनुरूप हमारा ढलना प्रशंसनीय है।’’
On #IFSDay, extend my best wishes to Team MEA. We have always risen to the occasion; current challenges call on us to do even more. Your dedication and diligence is especially appreciated in the COVID times. Our adapting to virtual diplomacy has also been commendable. pic.twitter.com/JrxCjooFsy
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) October 9, 2020
उन्होंने एक अन्य ट्वीट किया, ‘‘हमें भारत और उसके हितों को लेकर वैश्विक समझ बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित रखना चाहिए।’’
भारत में रूस के राजदूत निकोलाय कुदाशेव ने इस अवसर पर भारतीय राजनयिकों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ देश की सेवा कर रहे भारतीय राजनयिकों को भारतीय विदेश सेवा दिवस की बधाई।’’