नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को कोविड-19 के बाद आर्थिक गतिविधियों में सुधार और इसके प्रोत्साहन की पहल को लेकर यूरोपीय संघ (ईयू) के विदेश नीति प्रमुख जोसेप बोर्रेल से चर्चा की। दोनों के बीच 15वीं ईयू-भारत शिखर सम्मेलन की तैयारियों के बारे में भी चर्चा हुई।
विदेश मंत्री ने कहा कि दोनों पक्षों ने प्रौद्योगिकी, संयोजकता और सुरक्षा पर भी दृष्टिकोण साझा किए। जयशंकर ने एक ट्वीट में कहा, ‘ ईयू के विदेश नीति प्रमुख जोसेप बोर्रेल के साथ भारत-ईयू संबंधों को लेकर समीक्षा बैठक की। कोरोना संकट के बाद आर्थिक सुधारों के लिए पहल करने को लेकर भी चर्चा हुई।’
वहीं, ईयू ने एक बयान में कहा कि दोनों पक्षों के बीच कोरोना वायरस महामारी से निपटने को लेकर मुख्य रूप से चर्चा हुई और 15वीं ईयू-भारत शिखर सम्मेलन की तैयारियों के बारे में भी चर्चा हुई जोकि वायरस के कारण मार्च में स्थगित कर दी गई थी।
Concluded a review meeting of #IndiaEU relations with EU HR/VP @JosepBorrellF. Discussed initiatives to promote post-Corona economic recovery. Underlined our shared perspectives on technology, connectivity and security. Preparing for India-EU Summit. pic.twitter.com/6omr5V9qdC
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 28, 2020