डॉ. अवधेश कुमार पांडे
दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया
शुरू हो गई है और विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश परीक्षा से संबंधित अपना
अकादमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर के अनुसार जे.एन.यू. के विभिन्न
पाठ्यक्रमों के लिए 2 मार्च से लेकर 31 मार्च 2020 तक आवेदन किए जा सकते हैं।
आवेदन केवल आनलाइन मोड में विश्वविद्यालय की बेबसाइट से किए जाएंगे।
आवेदन फार्म भरने वाले अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र 21 अप्रैल 2020 से
विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा का आयोजन अलग-अलग
कोर्स के अनुसार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)11 मई से 14 मई 2020 के बीच
करेगी। प्रवेश परीक्षा कम्प्यूटर आधारित होगी। प्रवेश परीक्षा देश के
कई शहरों में आयोजित होगी। अभ्यर्थी अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षा केन्द्र चुन
सकते हैं। प्रवेश परीक्षा का परिणाम 31 मई 2020 तक जारी कर दिया जाएगा।
विश्वविद्यालय प्रति वर्ष इसी तरह से प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है और इसके
माध्यम से लगभग 2000 छात्र प्रति वर्ष प्रवेश लेते हैं। प्रवेश परीक्षा में
छात्रों को मार्गदर्शन देने के लिए जे.एन.यू. छात्र संघ, छात्र संघ भवन में
निशुल्क कोचिंग कक्षाओं का भी संचालन करता है।
हाल की कई घटनाओं से जे.एन.यू. देश के सबसे चर्चित विश्वविद्यालयों में शुमार
हो गया है। देश के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक जवाहरलाल नेहरू
विश्वविद्यालय अपनी शिक्षा, राजनीति, सुंदर आवासीय और हरे-भरे कैम्पस के लिए जाना
जाता है।राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (नैक) ने जे.एन.यू. को 4 के मूल्यांकन पैमाने पर 3.91 ग्रेड
दिया है। जे.एन.यू. को वर्ष 2017 में भारत के राष्ट्रपति द्वारा देश का सबसे
सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय होने का पुरस्कार मिल चुका है।