महिला प्रत्याशी पर कमलनाथ की टिप्पणी से मचा बवाल, मायावती बरसीं – शिवराज ने भी साधा निशाना


मायावती ने कहा है कि कमलनलाथ इस प्रकरण में दलित महिला प्रत्याशी से सार्वजनिक रूप से माफी मांगे, यह बेहद ही शर्मनाक तथा निंदनीय है। कमलनाथ की भाजपा की महिला प्रत्याशी इमरती देवी पर की गई टिप्पणी को मायावती ने इसे अति शर्मनाक बताया है। मायावती ने कमलनथ की टिप्पणी को लेकर एक के बाद एक ट्वीट किया है।


Ritesh Mishra Ritesh Mishra
देश Updated On :

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में विधान सभा उपचुनाव में प्रचार के दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के भाजपा महिला उम्मीदवार पर की गई टिप्पणी के बाद सियासी भूचाल आ गया है। कमलनाथ की इस टिप्पणी पर उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम व बसपा सुप्रीमो मायावती ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

मायावती ने कहा है कि कमलनलाथ इस प्रकरण में दलित महिला प्रत्याशी से सार्वजनिक रूप से माफी मांगे, यह बेहद ही शर्मनाक तथा निंदनीय है। कमलनाथ की भाजपा की महिला प्रत्याशी इमरती देवी पर की गई टिप्पणी को मायावती ने इसे अति शर्मनाक बताया है। मायावती ने कमलनथ की टिप्पणी को लेकर एक के बाद एक ट्वीट किया है।

मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “मध्यप्रदेश में ग्वालियर की डाबरा रिजर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव लड़ रही दलित महिला के बारे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सीएम द्वारा की गई घोर महिला-विरोधी अभद्र टिप्पणी अति-शर्मनाक व अति-निन्दनीय। इसका संज्ञान लेकर कांग्रेस आलाकमान को सार्वजनिक तौर पर माफी माँगनी चाहिए।”


दूसरे ट्वीट में मायावती ने लिखा “साथ ही, कांग्रेस पार्टी को इसका सबक सिखाने व आगे महिला अपमान करने से रोकने आदि के लिए भी खासकर दलित समाज के लोगों से अपील है कि वे एम.पी. में विधानसभा की सभी 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में अपना वोट एकतरफा तौर पर केवल बी.एस.पी. उम्मीदवारों को ही दें तो यह बेहतर होगा।”

वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश के मौजूदा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी कई ट्वीट कर कमलनाथ पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट किया “पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के बयान से उनके और कांग्रेस का चाल, चरित्र और असली चेहरा उजागर हुआ है। मैं मैडम सोनिया गांधी से पूछता हूँ, क्या वे कमलनाथ जी के शर्मनाक बयान से सहमत हैं? क्या मैडम प्रियंका गांधी वाड्रा अपने वरिष्ठ नेता श्री कमलनाथ के शब्दों का समर्थन करती हैं?”

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा “हम महात्मा गांधी को अपना आदर्श मानते हैं, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता उनके विचारों और उनकी सीख की धज्जियाँ उड़ाते हैं। कांग्रेस के नेताओं ने हमेशा अपने बयानों के माध्यम से अपनी महिला विरोधी सोच का परिचय दिया है। कमलनाथ जी के कारण पूरे देश में आज मध्यप्रदेश की बदनामी हुई है!”

एमपी के सीएम शिवराज यहीं नहीं रुके और फिर ट्वीट कर उन्होंने कमलनाथ पर हमला बोला। उन्होंने कहा “कमलनाथ जी भले ही बहुत बड़े सेठ और उद्योगपति होंगे लेकिन क्या इससे उन्हें महिलाओं को अपमानित करने की अनुमति मिल गई है? मैं कांग्रेस की महिला नेताओं से भी पूछना चाहता हूँ, क्या वे अपने नेता कमलनाथ जी के शब्दों का पूर्णतः समर्थन करती हैं?”

गौरतलब हो कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ रविवार को डबरा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। कमलनाथ ने इमरती देवी के बारे में जनसभा में कहा कि आप तो उसे मुझसे ज्यादा पहचानते हैं, आपको मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था, यह क्या ‘आइटम’ है।