
नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के खिलाफ आपत्तिजनक बयानों और विवादित पोस्ट को हटाने के दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए भाजपा ने कहा है कि न्यायालय में एक बार फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का झूठ बेनकाब हो गया है। दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि झूठ बोलकर माफी मांगना मुख्यमंत्री केजरीवाल की पुरानी आदत है और इससे पहले भी केजरीवाल कोर्ट जाकर कई नेताओं के ऊपर लगाए गए झूठे आरोपों के मामले में माफी मांग चुके हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली हाई कोर्ट ने आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना पर लगाए गए झूठे आरोपों के कारण एक बार फिर से कड़ी फटकार लगाई है।
गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल ने हमेशा ही संवैधानिक व्यवस्थाओं की अवमानना और अपमान करने का काम किया है, जिसे लेकर कोर्ट पहले भी कई बार केजरीवाल को फटकार लगा चुका है और न्यायालय में एक बार फिर से केजरीवाल का झूठ बेनकाब हो गया है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने हाई कोर्ट के फैसले को झूठ पर सत्य की जीत बताते हुए कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना के ऊपर लगे सभी आरोपों को कोर्ट ने झूठा करार दिया है।