गश्ती जहाज ‘सार्थक’ का हुआ जलावतरण


यह गश्ती जहाज अत्याधुनिक नौवहन और संचार उपकरण के साथ ही बेहतरीन सेंसर से लैस है।


भाषा भाषा
देश Updated On :

नयी दिल्ली। भारतीय तटरक्षक बल के अपतटीय गश्ती जहाज का बृहस्पतिवार को जलावतरण किया गया और उसका नाम ‘सार्थक’ रखा गया। रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि रक्षा सचिव अजय कुमार की पत्नी वीना अजय कुमार ने नयी दिल्ली में तटरक्षक बल के मुख्यालय से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इस जहाज का जलावतरण किया।

बयान के अनुसार, इस मौके पर अजय कुमार, भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक के नटराजन, गोवा शिपयार्ड लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक भरत भूषण नागपाल एवं रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। यह गश्ती जहाज अत्याधुनिक नौवहन और संचार उपकरण के साथ ही बेहतरीन सेंसर से लैस है।



Related