नई दिल्ली। लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट मामले में एक ताजा घटनाक्रम में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मोस्ट वांटेड आतंकवादी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी मलेशिया को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोट पर मलेशिया से आने पर गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले एनआईए ने सिंह के बारे में जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। उसके खिलाफ एक विशेष एनआईए अदालत ने गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) भी जारी किया था और एक लुक आउट सकरुलर भी जारी किया गया था।
मामला 2021 में लुधियाना कोर्ट बिल्डिंग में हुए भीषण बम विस्फोट से जुड़ा है। विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए।
यह मामला शुरू में पंजाब के जिला लुधियाना आयुक्तालय के पुलिस स्टेशन डिवीजन -5 में दर्ज किया गया था और बाद में मामले की जांच एनआईए द्वारा की गई थी।
एनआईए ने कहा, “जांच से पता चला है कि लखबीर सिंह रोडे का सहयोगी हरप्रीत सिंह, पाकिस्तान स्थित आईएसवाईएफ का स्वयंभू प्रमुख, लुधियाना कोर्ट बिल्डिंग ब्लास्ट के साजिशकतार्ओं में से एक था, रोडे के साथ। रोडे के निर्देश पर कार्य करते हुए उसनरे डिलीवरी का समन्वय किया। कस्टम-मेड आईईडी, जिसे पाकिस्तान से उसके भारत स्थित सहयोगियों को भेजा गया था, जिसका इस्तेमाल विस्फोट में किया गया था। गिरफ्तार आरोपी विस्फोटकों, हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी सहित विभिन्न मामलों में वांछित था।”