PM मोदी पर कमेंट कर चौतरफा घिरे मालदीव के मंत्री


मालदीव में युवा अधिकारिता उप मंत्री मरियम शिउना ने एक्स पर लिखी अपनी पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ‘विदूषक’ और ‘कठपुतली’ जैसे कठोर शब्दों का उपयोग किया था। हालांकि पोस्ट के वायरल होने के बाद शिउना ने उसे डिलीट कर दिया था।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
देश Updated On :

नई दिल्ली। मालदीव के पहले लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारत के सबसे छोटे केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप (PM Modi Lakshadweep Visit) समूह की हालिया यात्रा पर द्वीप समूह सरकार के एक मंत्री द्वारा किए गए विवादित पोस्ट की कड़ी निंदा की है। इसके साथ ही उन्होंने अपने ही देश के नेताओं को नसीहत दे डाली है।

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार उन्होंने कहा कि मंत्री मरियम शिउना द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा ‘घटिया’ थी। उन्होंने कहा कि भारत मालदीव की सुरक्षा और समृद्धि के लिए एक ‘प्रमुख सहयोगी’ है। वहीं द्वीप राष्ट्र के एक अन्य मंत्री ने भारत पर द्वीपसमूह को निशाना बनाने का आरोप लगाया और कहा कि समुद्र तट पर्यटन में मालदीव के साथ प्रतिस्पर्धा

इन बयानों की निंदा करते हुए नशीद ने मोहम्मद मुइज्जू से दुनिया को यह बताने के लिए कहा कि मंत्रियों की यह टिप्पणियां क्या सरकारी नीति को प्रभावित नहीं करेगी। मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति X पर अपने पोस्ट में कहा ‘मालदीव सरकार की मंत्री मरियम शिउना ने एक प्रमुख सहयोगी के नेता के प्रति कितनी भयावह भाषा बोली है, सहयोगी जो मालदीव की सुरक्षा और समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है।’

उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा ‘मोहम्मद मुइज्जू सरकार को इन टिप्पणियों से खुद को दूर रखना चाहिए और भारत को स्पष्ट आश्वासन देना चाहिए कि ये बयान सरकार की नीति को प्रभावित नहीं करते हैं।’ मालूम हो कि मालदीव में युवा अधिकारिता उप मंत्री मरियम शिउना ने एक्स पर लिखी अपनी पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ‘विदूषक’ और ‘कठपुतली’ जैसे कठोर शब्दों का उपयोग किया था। हालांकि पोस्ट के वायरल होने के बाद शिउना ने उसे डिलीट कर दिया था। मंत्रियों के लगातार पोस्ट के बाद भारत में मालदीव का जबरदस्त विरोध होने लगा है। भारत में सोशल मीडिया पर ‘#BoycottMaldives’ ट्रेंड कर रहा है।



Related