
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारत रत्न नानाजी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया है। शाह ने ऩाना जी देशमुख को भावपूर्ण श्रद्धाजंलि देते हुए एक ट्वीट किया है।
अमित शाह ने ट्वीट किया कि, ‘सेवा, त्याग व परिश्रम की प्रतिमूर्ति नानाजी देशमुख जी ने ग्रामोत्थान का एक आदर्श मॉडल बनाया जिसकी नींव पर ग्रामीण भारत स्वावलंबन की ओर अग्रसर हुआ। सत्ता और पद के मोह से दूर नानाजी देशमुख ने अपने उच्च आदर्शों से भारतीय राजनीति को सुशोभित किया।’
सेवा, त्याग व परिश्रम की प्रतिमूर्ति नानाजी देशमुख जी ने ग्रामोत्थान का एक आदर्श मॉडल बनाया जिसकी नींव पर ग्रामीण भारत स्वावलंबन की ओर अग्रसर हुआ। सत्ता और पद के मोह से दूर नानाजी देशमुख ने अपने उच्च आदर्शों से भारतीय राजनीति को सुशोभित किया।
ऐसे राष्ट्रऋषि को कोटि-कोटि वंदन। pic.twitter.com/1Z0tDDXl2p
— Amit Shah (@AmitShah) February 27, 2021
इसी कड़ी में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी महान समाजसेवी नानाजी को श्रद्धाजंलि देते हुए ट्वीट किया है कि, समाज और देश हित के लिये पूरा जीवन समर्पित करने वाले भारत रत्न नानाजी देशमुख जी की पुण्यतिथि पर मेरी श्रद्धांजलि।
समाज और देश हित के लिये पूरा जीवन समर्पित करने वाले भारत रत्न नानाजी देशमुख जी की पुण्यतिथि पर मेरी श्रद्धांजलि।
ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूकता लाने के लिये वह सदैव कार्य करते रहे, और अपने कार्यों से समाज में बड़ा परिवर्तन लाये। pic.twitter.com/wkqsLApDIz
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) February 27, 2021
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी नानाजी को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए उनकी कही बात साझा करते हुए ट्वीट किया है कि, ‘मैं अपने लिए नहीं, अपनों के लिए हूं-नानाजी भारत की महान विभूति, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शिल्पी, युगदृष्टा नानाजी देशमुख जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि!’
मैं अपने लिए नहीं, अपनों के लिए हूं-नानाजी
भारत की महान विभूति, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शिल्पी, युगदृष्टा नानाजी देशमुख जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि!
आपके प्रखर और ओजस्वी विचार सर्वदा राष्ट्र की प्रगति एवं उन्नति के लिए कार्य करने हेतु हम सबको प्रेरित करते रहेंगे। pic.twitter.com/ZAfdPrRcjL
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 27, 2021
देश को विकास की ओर ले जाने वाले नानाजी देशमुख की आज 11वीं पुण्यतिथि है। जिस खास मौके पर देश की कई बड़ी हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
महान समाजसेवी, ‘सादा जीवन, उच्च विचार’ की भावना की प्रतिमूर्ति, ‘ग्रामोदय से राष्ट्रोदय’ की संकल्पना के प्रणेता, भारत रत्न, राष्ट्रऋषि श्रद्धेय नानाजी देशमुख जी को उनकी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि।
‘स्वावलंबी समाज’ के निर्माण हेतु आपके विचार हमारे लिए पथ प्रदर्शक हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 27, 2021
‘मैं अपने लिए नहीं, अपनों के लिए हूं’, इस लक्ष्य वाक्य पर चलने वाले नानाजी का जन्म महाराष्ट्र के परभणी जिले में 11 अक्टूबर 1916 को हुआ था। नानाजी ने अपनी कर्मभूमि भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट को बनाया। राजनीतिक जीवन से संन्यास के बाद वे आजीवन सामाजिक कार्य करते रहे। उनका निधन भी चित्रकूट में ही रहते हुए 27 फ़रवरी 2010 को हुआ।
ऐसे असाधारण व्यक्तिव्य को अटलजी के कार्यकाल में भारत सरकार की ओर से शिक्षा, स्वास्थ्य व ग्रामीण स्वालम्बन के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान के लिये पद्म भूषण प्रदान किया। वहीं 2019 में मोदी सरकार ने उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया।