नानाजी की 11वीं पुण्यतिथि पर अमित शाह सहित कई नेताओं ने दी भावपूर्ण श्रद्धाजंलि


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारत रत्न नानाजी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया है। शाह ने ऩाना जी देशमुख को भावपूर्ण श्रद्धाजंलि देते हुए एक ट्वीट किया है।


शिवांगी गुप्ता शिवांगी गुप्ता
देश Updated On :

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारत रत्न नानाजी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया है। शाह ने ऩाना जी देशमुख को भावपूर्ण श्रद्धाजंलि देते हुए एक ट्वीट किया है।

अमित शाह ने ट्वीट किया कि, ‘सेवा, त्याग व परिश्रम की प्रतिमूर्ति नानाजी देशमुख जी ने ग्रामोत्थान का एक आदर्श मॉडल बनाया जिसकी नींव पर ग्रामीण भारत स्वावलंबन की ओर अग्रसर हुआ। सत्ता और पद के मोह से दूर नानाजी देशमुख ने अपने उच्च आदर्शों से भारतीय राजनीति को सुशोभित किया।’

इसी कड़ी में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी महान समाजसेवी नानाजी को श्रद्धाजंलि देते हुए ट्वीट किया है कि, समाज और देश हित के लिये पूरा जीवन समर्पित करने वाले भारत रत्न नानाजी देशमुख जी की पुण्यतिथि पर मेरी श्रद्धांजलि।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी नानाजी को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए उनकी कही बात साझा करते हुए ट्वीट किया है कि, ‘मैं अपने लिए नहीं, अपनों के लिए हूं-नानाजी भारत की महान विभूति, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शिल्पी, युगदृष्टा नानाजी देशमुख जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि!’ 

देश को विकास की ओर ले जाने वाले नानाजी देशमुख की आज 11वीं पुण्यतिथि है। जिस खास मौके पर देश की कई बड़ी हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

 ‘मैं अपने लिए नहीं, अपनों के लिए हूं’, इस लक्ष्य वाक्य पर चलने वाले नानाजी का जन्म महाराष्ट्र के परभणी जिले में 11 अक्टूबर 1916 को हुआ था। नानाजी ने अपनी कर्मभूमि भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट को बनाया। राजनीतिक जीवन से संन्यास के बाद वे आजीवन सामाजिक कार्य करते रहे। उनका निधन भी चित्रकूट में ही रहते हुए 27 फ़रवरी 2010 को हुआ।

ऐसे असाधारण व्यक्तिव्य को  अटलजी के कार्यकाल में भारत सरकार की ओर से शिक्षा, स्वास्थ्य व ग्रामीण स्वालम्बन के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान के लिये पद्म भूषण प्रदान किया। वहीं 2019 में मोदी सरकार ने उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया।