
नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है। उनके 71वें जन्मदिन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के खास मौके पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से देश के अलग-अलग हिस्सों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिस क्रम में पार्टी की ओर से 17 सितंबर से ‘सेवा से समर्पण कैंपेन’ आयोजित किया जा रहा है, जो 20 दिन तक चलाया जाएगा।
जन्मदिन के साथ और भी खास यह साल
प्रधानमंत्री मोदी का जन्म 17 सितंबर, 1950 को हुआ था। उनके लिए आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि इस साल उन्हें राजनीति में पद पर आसीन हुए 20 साल पूरे हो चुके हैं। 7 अक्टूबर, 2001 को वह गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे। जिसके बाद मोदी मई 2014 से देश के प्रधानमंत्री पद पर आसीन हैं।
जन्मदिन पर दिग्गजों ने दी बधाई
इस खास अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पीएम मोदी को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया कि, ‘भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मेरी शुभेच्छा है कि आप स्वस्थ रहें और दीर्घायु प्राप्त कर ‘अहर्निशं सेवामहे’ की अपनी सर्वविदित भावना के साथ राष्ट्र सेवा का कार्य करते रहें।’
भारत के प्रधानमंत्री श्री @narendramodi को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मेरी शुभेच्छा है कि आप स्वस्थ रहें और दीर्घायु प्राप्त कर ‘अहर्निशं सेवामहे’ की अपनी सर्वविदित भावना के साथ राष्ट्र सेवा का कार्य करते रहें।
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 17, 2021
उप राष्ट्रपति नायडू ने भी पीएम को शुभकानाएं देते हुए ट्वीट किया कि, ‘‘प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। राष्ट्र की सेवा में समर्पित आपके स्वस्थ, सुदीर्घ यशस्वी जीवन की कामना करता हूं।’’
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! राष्ट्र की सेवा में समर्पित आपके स्वस्थ, सुदीर्घ यशस्वी जीवन की कामना करता हूं। @narendramodi pic.twitter.com/WAtAooTnnG
— Vice President of India (@VPSecretariat) September 17, 2021
उप राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को एक पत्र भी लिखा। पत्र में उन्होंने कहा राष्ट्र निर्माण में प्रधानमंत्री के प्रयास हमेशा सफल हों और वह सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें।
इसी क्रम में विपक्षी नेता और कांग्रेस के पूर्व अध्य़क्ष राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, “जन्मदिन की बधाई, मोदी जी।”
Happy birthday, Modi ji.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 17, 2021
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बधाई। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य, खुशहाली और समृद्धि की कामना करता हूं।”
Greetings to Prime Minister @narendramodi ji on his birthday.
I wish him good health, happiness and prosperity.
— Leader of Opposition, Rajya Sabha (@LoPIndia) September 17, 2021
राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, गुजरात प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल और कुछ अन्य नेताओं ने भी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी।