आइजोल। मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 50 नए मरीज सामने आए हैं, जिसमें 25 सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,958 हो गए हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी के अनुसार नए मरीजों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 14 जवान, सीमा सुरक्षा बल के सात, असम राइफल्स से तीन और भारतीय वायु सेना का एक जवान शामिल है। मिजोरम में फिलहाल 499 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें 211 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। वहीं, 1,459 लोग संक्रमण मुक्त हो गए हैं।