मिजोरम विधानसभा चुनाव रिजल्ट की तारीख बदली, इलेक्शन कमीशन ने बताई वजह


निर्वाचन आयोग ने बताया, ”मिजोरम के लोगों के लिए रविवार का विशेष महत्व है। इस वजह से तारीख में बदलाव किया गया है। तारीख बदलने को लेकर हमसे कई लोगों ने कहा था।’


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
देश Updated On :

मिजोरम विधानसभा चुनाव रिजल्ट की तारीख बदल गई है। चुनाव आयोग ने शुक्रवार (1 दिसंबर) को बताया कि रविवार (3 दिसंबर) की जगह सोमवार (4 दिसंबर) को वोटों की गिनती होगी।

निर्वाचन आयोग ने बताया, ”मिजोरम के लोगों के लिए रविवार का विशेष महत्व है। इस वजह से तारीख में बदलाव किया गया है। तारीख बदलने को लेकर हमसे कई लोगों ने कहा था।” मिजोरम की 40 सीटों के लिए वोटिंग सात नवंबर को हुई थी। इससे पहले मिजोरम में हुए इलेक्शन का रिजल्ट भी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम के दिन 3 दिसंबर को आना था।

दरअसल, तीन दिसंबर को रविवार है। रविवार के दिन ईसाई समुदाय के लोग खास तौर पर चर्च जाते हैं। इसी वजह से तारीख में बदलाव किया गया है। राज्य में 87 फीसदी ईसाई समुदाय की आबादी है। लोगों की मांग थी कि रिजल्ट की तारीख में बदलाव किए जाएं। वहीं इस बीच कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग ने इतनी देर क्यों कर दी।

कांग्रेस ने क्या कहा?

कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि राजनीतिक दलों ने पहले ही मिजोरम में चुनाव रिजल्ट की तारीख का बदलाव कर चार दिसंबर को करने को कहा था। एक महीने पहले ये ही मांग रखी गई थी, लेकिन चुनाव आयोग चुप रहा। कुछ देर पहले ही तारीख आगे बढ़ाई गई है। इतना सरल और स्पष्ट कदम उठाने में देरी क्यों?

मिजोरम में किसकी सरकार बनेगी?

एबीपी न्यूज-सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक सत्ताधारी दल मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को 40 सीटों में से 15 से 21 सीटें मिल सकती हैं। वहीं जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम)  को 12 से 18 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है।  इसके अलावा कांग्रेस  2 से 8 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है।

इंडिया टीवी-सीएनएक्स के पोल में कहा गया है कि एमएनएफ को 14 से 18 सीटें हासिल हो सकती हैं। वहीं जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) को 12-16 सीटें हासिल हो सकती हैं तो कांग्रेस को आठ से 10 और बीजेपी को अधिकतम दो सीटें मिल सकती हैं।