नई दिल्ली। मिजोरम के राज्यपाल हरिबाबू कंभमपति ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से यहां राष्ट्रपति भवन में शनिवार को मुलाकात की।
जिस मुलाकात को लेकर राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट किया, “मिजोरम के राज्यपाल डॉ हरि बाबू कंभमपति ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात की।”
Dr. Hari Babu Kambhampati, Governor of Mizoram, called on President Kovind at Rashtrapati Bhavan. pic.twitter.com/mxgysq1isM
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 31, 2021