मोदी ने हिंदू विरासत माह संपन्न होने पर अमेरिका के विश्व हिंदू परिषद को बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के विश्व हिंदू परिषद को उसके हिंदू विरासत माह समारोह संपन्न होने पर बधाई दी।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के विश्व हिंदू परिषद को उसके हिंदू विरासत माह समारोह संपन्न होने पर बधाई दी। विश्व हिंदू परिषद (विहिप-अमेरिका) अमेरिका और कनाडा के करीब 100 संगठनों का साझा मंच है जो हिंदू विरासत माह का समापन समारोह मना रहा है।

मोदी ने परिषद को लिखी चिट्ठी में कहा कि इस उत्सव से भारतीय समुदाय के सदस्यों को अपनी मातृभूमि से जुड़ाव को और मजबूत करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी संपन्न संस्कृति और विरासत की सार्वभौमिकता, समय से परे अपील करती है जिसकी जड़ें सभी प्रकार के जीवों के कल्याण और देखभाल में हैं। इसका अंतनिर्हित संदेश मानवता को रोजमर्रा की चुनौतियों के समाधान का रास्ता दिखाता है।’’

मोदी ने पत्र में कहा, ‘‘भारतीय समुदाय के लोग भारतीय संस्कृति, परंपरा और मूल्यों के दूत हैं। ऐसे आयोजन ‘भारतीयता’ और ‘सनातन’ विचारों और मूल्यों से जुड़ाव को मजबूत करने में मदद करते हैं।’’

First Published on: November 1, 2021 10:04 AM
Exit mobile version