मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा और उनकी पत्नी के स्वास्थ्य की जानकारी ली


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 से संक्रमित पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा और उनकी पत्नी के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।


भाषा भाषा
देश Updated On :

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 से संक्रमित पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा और उनकी पत्नी के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा से बात की और उनके व उनकी पत्नी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

जिसके बाद देवेगौड़ा ने ट्वीट के जरिए पीएम मोदी का धन्यवाद किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि, ‘मेरे स्वास्थ्य के बाद फोन करने और पूछताछ करने के लिए मैं प्रधानमंत्री का आभारी हूं। मुझे किसी भी शहर में अपनी पसंद के किसी भी अस्पताल में इलाज कराने के लिए उनके प्रस्ताव से मैं भी बहुत प्रभावित हुआ। मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि मुझे बैंगलोर में अच्छी तरह से देखा जा रहा है, लेकिन मैं उन्हें सूचित करूंगा।’

देवेगौड़ा ने आज ट्वीट कर यह जानकारी दी कि वह और उनकी पत्नी चेन्‍नम्मा कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और पृथक-वास में हैं।