
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्हें लोकतंत्र के प्रति अटूट आस्था और देश की अखंडता को मजबूत करने के लिए जाना जाता है।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का स्मरण। सार्वजनिक जीवन में लंबा समय बिताने के दौरान उन्होंने भारत के विकास के लिए अथक काम किया। उन्हें लोकतंत्र के प्रति अटूट आस्था और देश की अखंडता को मजबूती प्रदान करने के लिए जाना जाता है।’’
Remembering our former PM Shri Morarjibhai Desai. In his long years of public service, he worked tirelessly for India’s development. He was known for his impeccable integrity and unwavering commitment to democracy.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 28, 2021
देश के पहले गुजराती प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का जन्म 29 फरवरी, 1896 को गुजरात के भदेली गांव में हुआ था। उन्होंने बचपन में ही अपने पिता से सभी परिस्थितियों में सच्चाई के पथ पर चलना सीख लिया था। देश की आजादी में भी उन्होंने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
‘सभी को सच्चाई और विश्वास के अनुसार ही जीवन में कर्म करना चाहिए।’ ऐसे विचारों पर अमल करने वाले मोरारजी देसाई मुश्किल परिस्थितियों में भी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ते रहे और मार्च 1977 से जुलाई 1979 तक प्रधानमंत्री बन देश की सेवा की।