भिन्न विचारधाराओं के बावजूद आपसी भरोसा ही लोकतंत्र की ताकत: पीएम मोदी

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि राजनीतिक पार्टियां और विचारधारा अलग अलग होने के बावजूद आपसी भरोसा ही लोकतंत्र की ताकत है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान राजस्थान में कुछ परियोजनाओं और राज्य के विकास को आगे बढ़ाने के बारे में आग्रह किये जाने पर मोदी ने उन्हें धन्यवाद दिया।

मोदी ने कहा कि ‘‘अभी जब मैं राजस्थान के मुख्यमंत्री को सुन रहा था तब उन्होंने एक लंबी सूची कामों की बता दी.. मैं राजस्थान के मुख्यमंत्री का धन्यवाद करता हूं कि उनका मुझ पर इतना भरोसा है और लोकतंत्र में यही बहुत बड़ी ताकत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनकी (गहलोत) राजनीतिक विचारधारा और पार्टी अलग है और मेरी राजनीतिक विचारधारा, पार्टी अलग है लेकिन अशोक जी का मुझ पर जो भरोसा है उसी के कारण आज उन्होंने दिल खोलकर बहुत सी बातें रखी हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह दोस्ती, यह विश्वास, यह भरोसा यह लोकतंत्र की बहुत बड़ी ताकत है। मैं राजस्थान के लोगों का हृदय से अभिनंदन करता हूं.. बहुत बहुत बधाई देता हूं ।’’

राजस्थान में बांसवाड़ा, सिरोही, हनुमानगढ, और दौसा के मेडिकल कॉलेज के शिलायान्स और जयपुर में पेट्रोकेमिकल्स तकनीकी संस्था के लोकार्पण कार्यक्रम को ऑनलाइन संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री से जोधपुर में चिकित्सा उपकरण पार्क और कोटा में दवा पार्क की स्वीकृति के लिये आग्रह किया था।

उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार के संयुक्त तत्वावधानी वाली कंपनी आरडीपीएल में दवा विनिर्माण की समीक्षा कर सहयोग मांगा था।

First Published on: September 30, 2021 5:24 PM
Exit mobile version