छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या


पुलिस ने हुंगा के मुखबीर होने की जानकारी से इंकार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा हत्या के लिए जिम्मेदार नक्सलियों की खोज शुरू कर दी गई है।


भाषा भाषा
देश Updated On :

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या कर दी है। सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के भेजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एलारमड़गु गांव में नक्सलियों ने ग्रामीण करटम हुंगा (33) की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हुंगा के परिजन उसके शव को लेकर बृहस्पतिवार को कोंटा थाना पहुंचे और इस संबंध में पुलिस को जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हुंगा के परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी है कि नक्सलियों ने हुंगा पर पुलिस का मुखबीर होने का आरोप लगया और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर वहां से फरार हो गए। हालांकि, पुलिस ने हुंगा के मुखबीर होने की जानकारी से इंकार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा हत्या के लिए जिम्मेदार नक्सलियों की खोज शुरू कर दी गई है।



Related