नयी दिल्ली। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने केरल के अलप्पुझा में ‘पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएफआई) नामक संगठन की रैली में एक बच्चे द्वारा कथित तौर पर भड़काऊ नारेबाजी किए जाने के मामले में जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) को तलब किया है।
गत 21 मई को हुई पीएफआई की ‘गणतंत्र बचाओ’ रैली में कथित भड़काऊ नारेबाजी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पीएफआई से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
एनसीपीसीआर ने केरल के पुलिस प्रमुख को पत्र लिखकर कहा था कि उसे शिकायत मिली है कि एक बच्चे ने मलयाली भाषा में नारा लगाया जिसमें ‘‘हत्या के लिए उकसाने का भाव’’ प्रकट हो रहा है।
आयोग ने गत 23 मई को कहा यह भी था कि उन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए जो रैली में बच्चे से भड़काऊ नारा लगवाने के लिए जिम्मेदार हैं। बाल आयोग का कहना है कि अब तक उसे कोई जवाब नहीं मिला है।
एनसीपीसीआर ने अब अलप्पुझा के पुलिस अधीक्षक को तलब करते हुए उनसे 13 जून को आयोग के समक्ष पेश होने को कहा है। आयोग ने इस मामले में पुलिस से 14 जून तक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।