नई दिल्ली। अगले साल नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 1 से 9 फरवरी 2025 को आयोजित होगा। नेशनल बुक ट्रस्ट, इंडिया के अध्यक्ष प्रोफेसर मिलिंद सुधाकर मराठे ने विश्व पुस्तक मेला 2024 के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करे हुए सभी आगंतुकों, प्रकाशकों, सह-आयोजक संस्थाओं और मीडियाकर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, ”हमें पूर्ण विश्वास है कि अगली बार और अधिक प्रकाशक और पाठक इस मेले में शामिल होंगे और भारतीय प्रकाशन एवं लेखन की वैश्विक पहचान को मेले से एक मजबूती मिलेगी।”
नेशनल बुक ट्रस्ट, इंडिया के निदेशक युवराज मलिक के अनुसार, ”नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2024 भारतीय प्रकाशन उद्योग को वैश्विक स्तर पर नई पहचान देने में सफल रहा। इस मेले में जहाँ एक ओर विश्व के सभी शीर्ष पुस्तक मेलों- फ्रेंकफर्ट (जर्मनी), बोलोनिया (इटली), अबूधाबी, लंदन, तुर्की, शारजाह के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों ने भाग लिया, वहीं आम जनता की भी भरपूर भागीदारी रही।”
उन्होंने यह भी बताया कि अगले विश्व पुस्तक मेले की तैयारियाँ अभी से शुरू कर दी गई हैं। 1 से 9 फरवरी 2025 के बीच आयोजित होने वाले नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले के लिए इच्छुक प्रकाशक अपनी प्रतिभागिता का अनुरोध ई-मेल द्वारा एनबीटी इंडिया को प्रेषित कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अगले वर्ष बी2बी जोन को और भी बड़ा किया जाएगा, विश्व के श्रेष्ठ पुस्तक मेला आयोजकों के एक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा और अतिथि देश के साथ-साथ एक फोकस राज्य अथवा केंद्र-शासित प्रदेश के साहित्य का भी विशेष प्रदर्शन किया जाएगा। फेस्टिवल्स ऑफ़ फेस्टिवल और भी समावेशी होगा, साथ ही पाठक अपने पसंदीदा लेखकों से मिलने की अनुशंसा ई-मेल कर सकते हैं।
10 से 18 फरवरी के बीच प्रगति मैदान में आयोजित इस बार नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला कई मायनों में खास रहा। एक ओर जहाँ पुस्तक प्रेमियों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई, वहीं भारत के प्रकाशन उद्योग ने भी नई ऊँचाइयों को छूआ। विदित है कि लगभग 50 हजार वर्ग मीटर में लगे इस बार के विश्व पुस्तक मेले में एक हजार से अधिक प्रकाशकों की किताबें सजी थीं। इस बार किताबों की हुई रिकॉर्ड तोड़ बिक्री ने भी प्रकाशकों के उत्साह में इजाफा किया। लाखों बच्चों ने पाठ्यक्रम से हटकर कविताओं, कहानियों, उपन्यास और चित्रकथाओं की किताबों को पढ़ना पसंद किया। उनके लिए हॉल 3 में अलग से व्यवस्था थी। कॉलेज के छात्र, बच्चों के संग आए अभिभावक, प्रसिद्ध साहित्यकार, कलाकार, दर्शनार्थी, नेता-अभिनेता, भाषाविदों, साहित्य आलोचकों, समीक्षकों, चित्रकारों, अध्येताओं, राजनयिकों, प्रशासनिक अधिकारियों हर किसी के लिए यह साहित्यिक उत्सव आकर्षण का केंद्र रहा। प्रगति मैदान के नवीन हॉलों में आयोजित यह मेला स्वच्छता, समग्रता, समावेशिता, सर्वभाषा हर मायनों में सार्थक रहा।
हॉल 1 से 5 में आयोजित नौ दिवसीय नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले में इस बार 700 से अधिक साहित्यिक और रचनात्मक कार्यक्रम हुए। प्रकाशकों, साहित्यकारों, कलाकारों के लिए जहाँ अपनी पुस्तकों के विमोचन, परिचर्चा, रचनात्मक गतिविधियों और अपनी बात को श्रोताओं तक पहुँचाने के लिए लेखक मंच, बाल मंडप, अंतर्राष्ट्रीय गतिविधि मंच, थीम मंडप और ऑर्थर्स कॉर्नर खुला था, वहीं कई प्रकाशकों ने अपने स्टॉल पर भी साहित्यिक गतिविधियों के लिए मंच सजा रखे थे। हॉल 2 और 5 में सजे क्रमश: लेखक मंच और ऑर्थर्स कॉर्नर पर 200 से अधिक पुस्तकों का विमोचन हुआ। हॉल 3 में बने बाल मंडप में बच्चों के लिए रचनात्मक गतिविधियाँ हुईं, जिनमें चित्रकला, कैलीग्राफी, कार्टून, कला एवं शिल्प, कहानी वाचन, वैदिक गणित कार्यशाला, युवा संपादक कार्यशाला, कई साहित्यकारों की बाल पुस्तकों का विमोचन, स्पेस सफारी और विज्ञान, साइबर जैसे विषयों से जुड़ी प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया।
विश्व पुस्तक मेले के अवसर पर ही राष्ट्रपति भवन में आयोजित कला, साहित्य और रचना कार्यक्रम में माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने प्रधानमंत्री युवा योजना 1.0 के 55 और प्रधानमंत्री युवा योजना 2.0 के 37 युवा लेखकों से मुलाकात की। राष्ट्रपति भवन में ही पीएम युवा मेंटरशिप योजना 1.0 में चयनित पुस्तकों की प्रदर्शनी भी आयोजित की गई।
नई दिल्ली राइट्स टेबल 2024 (एनडीआरटी) के दसवें संस्करण का आयोजन भी नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले के दौरान हुआ, जिसमें ‘बी2बी प्लेटफॉर्म’ के जरिये प्रकाशकों को विचारों के आदान-प्रदान, कॉपीराइट पर विचार-विमर्श और अपनी प्रकाशन सामग्री के राइट्स को हस्तांतरित करने का अवसर दिया गया। इस बार की मीटिंग में अंग्रेजी, हिंदी सहित सभी भारतीय और विदेशी भाषाओं की पुस्तकों के 60 से अधिक प्रकाशक शामिल थे। सीईओ स्पीक में बहुभाषी परिदृश्य और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के एकीकरण पर विशेष जोर दिया गया।
नेशनल बुक ट्रस्ट, इंडिया की ओर से एक तरफ जहाँ ‘बुक्स फॉर ऑल’ अभियान के तहत यूडीआईडी धारक दिव्यांग बच्चों को ब्रेल पुस्तकें वितरित करने की पहल दिखी, वहीं विभिन्न सरकारी संस्थाओं, गैर-सरकारी संगठनों की ओर से किए गए सामाजिक जागरूकता अभियान भी विश्व पुस्तक मेले का हिस्सा बने। किसी स्टॉल पर पर्यावरण के प्रति जागरूकता, तो किसी पर बच्चों के सर्वांगीण विकास को केंद्रित किया गया। दिव्यांग बच्चों के लिए भी एक कार्यक्रम था और बच्चों को पीएम राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित विजेता से मिलने का भी अवसर भी बाल मंडप में मिला।
अंतर्राष्ट्रीय गतिविधि मंच पर श्रोता विदेशी भाषाओं के साहित्य पर भी चर्चा में शामिल हुए और विदेशी परंपरा व संस्कृति के प्रति समझ विकसित करने के लिए उन्हें एक मंच मिला। थीम मंडप पर बहुभाषी भारत के विभिन्न पहलुओं पर परिचर्चाएँ हुईं, वहीं श्रोताओं को विभिन्न भाषाओं के लेखकों, कवियों, भाषाविदों, पत्रकार, कलाकारों के विचारों का भी अवसर मिला। शाम के समय होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में युवाओं को लोकसंगीत, लोकनृत्य, कवि सम्मेलनों, सूफी संगीत, लोककलाओं के जरिये भारत, सऊदी अरब, रूस आदि देशों की संस्कृति को समझने का अवसर मिला।
आखिरी दिन भी सजे रहे सभी मंच
आखिरी दिन निर्माता और अभिनेता राहुल मित्रा, फिल्म निर्माता डॉ. राजीव श्रीवास्तव, लेखक और फिल्म समीक्षक अभिजीत घोष और फिल्म समीक्षक अर्नब बनर्जी, आरजे गिन्नी, लेखिका अनीता कारवाल, लेखक रजनीश कुमार, लेखिका राशि शर्मा, प्रसिद्ध साहित्यकार चेतन बत्रा, लेखक अखिल कक्कड़, लेखक स्वप्निल अरोड़ा, लेखक रविकांत सोनी, वरिष्ठ पत्रकार और लेखिका नीरजा चौधरी, लेखिका वसुधा विक्रम मदान, लेखिका श्रुति कोहली, लेखिका काजल कपूर, लेखक केविन मिसल, लेखक मुकल कुमार, प्रोफेसर अजीत मोहंती, डॉ. जीतेन्द्र नागपाल, लेखिका प्रियम गांधी मोदी, डॉ. पवनपुत्र बादल, राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री, अखिल भारतीय साहित्य परिषद, साहित्यकार सुजाता मिश्र, डॉ. हरेराम पाठक, साहित्यकार राम दरश मिश्र, पद्मश्री से सम्मानित प्रसिद्ध हिन्दी साहित्यकार और साहित्य अकादेमी के पूर्व अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद तिवारी, सुप्रसिद्ध साहित्यकार माधव कौशिक, लेखक अशोक वाजपेयी, लेखक ओम निश्चल, कवयित्री सविता सिंह, संवेद के संपादक किशन कालजयी, समालोचन संपादक अरुण देव, कवि-कथाकार प्रेम रंजन अनिमेष, तुबिंगन विश्वविद्यालय, जर्मनी के प्राध्यापक दिव्यराज अमिय, उपन्यासकार प्रियंवद, वरिष्ठ उपन्यासकार कपिल ईसापुरी ने नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले में शिरकत की।