निक्की यादव और साहिल गहलोत ने 2020 में की थी शादी, सामने आईं तस्वीरें

दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को मंदिर के पुजारी से भी पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक, साहिल और निक्की काफी समय से रिलेशनशिप में थे और दोनों ने एक-दूसरे से शादी करने की कसम खाई थी, जिसकी जानकारी उनके घरवालों को थी।

ग्रेटर नोएडा। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने खुलासा किया है कि मृतक निक्की यादव और साहिल गहलोत ने अक्टूबर 2020 में शादी की थी। अब उनकी शादी की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। 23 वर्षीय निक्की की साहिल ने चाजिर्ंग केबल से गला दबाकर हत्या कर दी थी, 10 फरवरी को उसके शरीर को फ्रिज में रख दिया था। क्राइम ब्रांच के मुताबिक, दोनों ने 1 अक्टूबर, 2020 को ग्रेटर नोएडा के आर्य समाज मंदिर में शादी की थी।

आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपनी शादी का खुलासा किया इसके बाद दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को मंदिर के पुजारी से भी पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक, साहिल और निक्की काफी समय से रिलेशनशिप में थे और दोनों ने एक-दूसरे से शादी करने की कसम खाई थी, जिसकी जानकारी उनके घरवालों को थी।

सूत्रों ने कहा कि जहां पीड़िता का परिवार अरेंजमेंट के लिए सहमत था, वहीं साहिल का परिवार उनके रिश्ते के पक्ष में नहीं था। अपराध शाखा के एक अधिकारी के अनुसार, 9 फरवरी की रात मित्रांव गांव निवासी आरोपी निक्की से मिलने उसके उत्तम नगर स्थित आवास पर गया, जहां वह अपनी छोटी बहन के साथ रहती थी।

अधिकारी ने कहा, साहिल वहां दो-तीन घंटे रुका और बाद में दोनों निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन गए। लेकिन जब उन्हें गोवा का टिकट नहीं मिला तो उन्होंने इसके बजाय हिमाचल प्रदेश जाने का फैसला किया और कश्मीरी गेट स्थित आईएसबीटी पहुंचे।

जब दोनों आईएसबीटी पहुंचे तो उनके बीच कहासुनी हो गई। साहिल ने फिर कार के अंदर अपने मोबाइल फोन डेटा केबल से निक्की का गला घोंट दिया, शायद 10 फरवरी को सुबह करीब 8 बजे, अपने ढाबे पर चला गया और दूसरी महिला से शादी करने से पहले उसके शरीर को फ्रिज में छिपा दिया।

First Published on: February 19, 2023 10:35 AM
Exit mobile version