लद्दाख यात्रा पर हैं उत्तरी कमान के कमांडर


श्रीनगर स्थित रक्षा प्रवक्ता कर्नल एमरॉन मौसवी ने बताया कि सैन्य कमांडर को फायर एवं फ्यूरी कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल ए सेनगुप्ता ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर वर्तमान सुरक्षा स्थित से अगवत कराया।


भाषा भाषा
देश Updated On :

श्रीनगर। पांच दिनों की लद्दाख यात्रा पर गये सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेद्वी को रविवार को वास्तविक नियंत्रण रेखा की वर्तमान सुरक्षा स्थिति के बारे में बताया गया। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

उत्तरी कमान का प्रभार संभालने के बाद उनकी लद्दाख की यह पहली यात्रा है। वह शनिवार को लेह पहुंचे थे। उत्तरी कमान जम्मू कश्मीर के उधमपुर में है।

श्रीनगर स्थित रक्षा प्रवक्ता कर्नल एमरॉन मौसवी ने बताया कि सैन्य कमांडर को फायर एवं फ्यूरी कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल ए सेनगुप्ता ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर वर्तमान सुरक्षा स्थित से अगवत कराया।

प्रवक्ता ने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेद्वी ने फायर एंड फ्यूरी कोर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बात की तथा इस इकाई के संचालन/अभियानगत तैयारी की तारीफ की।

सैनय कमांडर ने लोगों के प्रति दोस्ताना अभियान चलाने तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में जनजीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए नागरिक प्रशासन के साथ सहयोग करने को लेकर भी कोर की प्रशंसा की।

प्रवक्ता के अनुसार लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेद्वी अग्रिम इलाकों में तैनात सैनिकों से भी मिलने जायेंगे तथा वह नागिरक प्रशासन के अधिकारियों के साथ भी संवाद करेंगे।