एक बार इंडिया गठबंधन टूट गया तो फिर वापस नहीं बनेगा- संजय राउत


लोगों के मन में अगर ऐसी भावना आती है तो इसके लिए सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस ज़िम्मेदार है। समन्वय नहीं है, चर्चा नहीं है। इसका मतलब INDIA गठबंधन में सब ठीक है या नहीं इसे लेकर लोगों के मन में शंका है।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
देश Updated On :

जम्‍मू-कश्‍मीर के मुख्‍यमंत्री उमर अब्दुल्ला द्वारा इंडिया एलायंस की मीटिंग नहीं होने और इसके नेतृत्‍व को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि लोकसभा चुनाव के बाद कोई भी बैठक नहीं हुई है। अगर गठबंधन लोकसभा चुनाव तक ही था तो इसे खत्म कर देना चाहिए। इसके पास न कोई एजेंडा है और न ही कोई लीडरशिप।

उमर अब्दुल्ला के इस बयान पर अब शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा, “अगर एक बार ये गठबंधन टूट गया तो फिर वापस INDIA गठबंधन नहीं बनेगा।”

INDIA गठबंधन पर शिवसेना UBT सांसद संजय राउत ने कहा, “लोकसभा चुनाव हम एक साथ लड़े, अच्छे नतीजे भी आया। उसके बाद हम सबकी खास करके कांग्रेस की ज़िम्मेदारी थी कि INDIA गठबंधन को जिंदा रखे, एक साथ बैठकर आगे का मार्गदर्शन करे। लेकिन अब तक लोकसभा चुनाव के बाद एक भी इस तरह की बैठक नहीं हुई है।ये ठीक नहीं है।”

उन्होंने आगे कहा, “उमर अब्दुल्ला, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल जैसे सभी नेता का ये कहना है कि INDIA गठबंधन का कोई वजूद नहीं रहा। लोगों के मन में अगर ऐसी भावना आती है तो इसके लिए सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस ज़िम्मेदार है। समन्वय नहीं है, चर्चा नहीं है। इसका मतलब INDIA गठबंधन में सब ठीक है या नहीं इसे लेकर लोगों के मन में शंका है। अगर एक बार ये गठबंधन टूट गया तो फिर वापस INDIA गठबंधन नहीं बनेगा।”

जम्‍मू-कश्‍मीर के मुख्‍यमंत्री उमर अब्दुल्ला द्वारा इंडिया एलायंस की मीटिंग नहीं होने और इसके नेतृत्‍व को लेकर उठाए गए सवाल पर प्रियंका चतुर्वेदी ने आईएएनएस से कहा, “यह बात बिल्कुल सही है कि महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव के बाद से कोई मीटिंग नहीं हुई है। लेकिन अगर संसद की कार्यवाही को देखा जाए, तो यहां पर जो-जो मुद्दे थे, उसमें इंडिया एलायंस के दलों ने एक साथ मिलकर अपनी बात रखी और कोई फैसला लेना पड़ा, तो एक साथ मिलकर सभी ने फैसला लिया। हालांकि इसमें कोई दो राय नहीं है कि इंडिया एलायंस की मीटिंग जरूरी है। आगे की रणनीति क्या होगी, इसको ध्यान में रखना जरूरी है। हमें उम्मीद है कि जल्दी से जल्द मीटिंग होगी।”