दिल्ली हवाईअड्डे पर सात कारतूसों के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्त (आईजीआई) राजीव रंजन ने कहा कि मंगलवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा हवाईअड्डा के टर्मिनल-3 पर सुरक्षा जांच के दौरान यात्री के पास सात कारतूस बरामद किए गए।

नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल -3 पर सुरक्षा जांच के दौरान 41 वर्षीय एक व्यक्ति को सात कारतूस के साथ पाए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि व्यक्ति की पहचान गुजरात के सूरत के रहने वाले कलाथिया राजेशभाई के रूप में हुई है। वह एक श्रमिक ठेकेदार के रूप में काम करता है और दिल्ली से अहमदाबाद जा रहा था।

पुलिस उपायुक्त (आईजीआई) राजीव रंजन ने कहा कि मंगलवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा हवाईअड्डा के टर्मिनल-3 पर सुरक्षा जांच के दौरान यात्री के पास सात कारतूस बरामद किए गए।

उन्होंने कहा कि उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

डीसीपी ने कहा कि वर्तमान वर्ष के दौरान आईजीआई हवाईअड्डा इकाई द्वारा शस्त्र अधिनियम के तहत कुल 51 ऐसे मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें यात्रियों को अनजाने में या जानबूझकर हथियार ले जाते पकड़ा गया है।

First Published on: September 9, 2020 6:08 PM
Exit mobile version