श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के करहामा कुंजर इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया, बारामूला के करहामा कुंजर इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल अपना काम कर रहे हैं।
पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम को इलाके में आतंकवादियों के होने की सूचना मिली थी। सुरक्षा बलों ने जब इलाके की घेराबंदी की तो वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
हाल के दिनों में पूरे कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच कई मुठभेड़ हुई है जिनमें अनेक आतंकवादी मारे गए हैं।
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में फिर मुठभेड़ शुरू
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के कंडी इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ फिर शुरू हो गई है। अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। कंडी क्षेत्र में ही शुक्रवार को आतंकवादियों द्वारा किए गए विस्फोट में सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे।
सेना ने कहा, राजौरी सेक्टर के कंडी वन क्षेत्र में जारी ऑपरेशन में 06 मई 2023 को रात एक बजकर 15 मिनट पर आतंकवादियों का पता चला और फायरिंग शुरू हो गई।
जम्मू क्षेत्र के भाटा दूरियां के टोटा गली इलाके में सेना के एक ट्रक पर आतंकवादी हमले के बाद खुफिया सूचना के आधार पर सेना आतंकवादियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चला रही है।