‘ऑपरेशन माई सहेली’ : दक्षिण पूर्व रेलवे ने महिला यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए की नयी पहल

कोलकाता। दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) ने महिला यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए ‘ऑपरेशन माई सहेली’ की शुरुआत की है। एसईआर के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ ‘ऑपरेशन माई सहेली’ महिला यात्रियों को यात्रा की शुरुआत से लेकर उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचने तक उन्हें सुरक्षा प्रदान करती है।’’

प्रायोगिक परियोजना के तौर पर इसे 18 सितम्बर से तीन ट्रेनों हावड़ा-यशवंतपुर दुरंतो स्पेशल, हावड़ा- अहमदाबाद स्पेशल और हावड़ा-मुंबई स्पेशल में शुरू किया गया है। एसईआर के आईजी एवं प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त डी. बी. कसर ने कहा, ‘‘ महिला उप-निरीक्षकों की टीमें यात्रा की शुरुआत वाले स्टेशन पर ट्रेन में महिला यात्रियों के साथ बातचीत करती हैं, उन्हें एहतियात से जुड़ी जानकारी देती हैं और उन्हें आपात सम्पर्क नंबर भी दिए जाते हैं।’’ प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि उप-निरीक्षक दल महिला यात्रियों की सीट संख्या और सम्पर्क नंबर लेते है और यात्रा के दौरान उनसे सम्पर्क में रहते हैं।

 

First Published on: September 30, 2020 5:48 PM
Exit mobile version