संसद परिसर में विपक्ष का प्रदर्शन, हथकड़ी लगाकर पहुंचे सांसद


अमेरिका के डिपोर्टेशन के मुद्दे पर लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने लगातार हंगामा किया। इस पर लोकसभा स्पीकर ने कहा कि ये विदेश नीति का मामला है, इस पर ज्यादा हंगामा करने की जरूरत नहीं है।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
देश Updated On :

नई दिल्ली। अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीय नागरिकों को डिपोर्ट किए जाने के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर संसद के दोनों सदनों में विपक्ष ने हंगामा किया, जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।

संसद में विपक्षी सांसदों के विरोध प्रदर्शन में लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और सपा चीफ अखिलेश यादव भी शामिल हैं। विपक्ष का हंगामा देखते हुए  अमेरिका द्वारा डिपोर्ट किए गए अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर संसद में जवाब देंगे। वह दोपहर दो बजे राज्यसभा में अपनी बात रखेंगे।

अमेरिका के डिपोर्टेशन के मुद्दे पर लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने लगातार हंगामा किया। इस पर लोकसभा स्पीकर ने कहा कि ये विदेश नीति का मामला है, इस पर ज्यादा हंगामा करने की जरूरत नहीं है। उसके बाद लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।

97027311बुधवार (5 फरवरी) दोपहर एक अमेरिकी सैन्य विमान अमृतसर एयरपोर्ट पर 104 भारतीयों को छोड़कर वापस चला गया। विमान से जो लोग निकले वे अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे थे। डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अवैध प्रवासियों पर उनकी नई नीति के चलते इन लोगों को भारत वापस भेजा गया। दरअसल, ट्रंप सरकार अमेरिका में रह रहे अवैध प्रवासियों की पहचान कर उन्हें अपने-अपने देश भेज रही है। ऐसे में जब अवैध भारतीय प्रवासियों का नंबर आया तो भारत में इस मामले पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है।

विपक्षी दलों का कहना है कि अमेरिका से निर्वासित किए जा रहे भारतीयों को हथकड़ी और बेड़ियों में बांधकर लाया जा रहा है। इस मामले पर विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार पर लगातार निशाना साध रही है। इसी बीच कांग्रेस सांसद और विदेशी मामलों पर बनी संसदीय समिति के चेयरमैन शशि थरूर का भी बयान आया है। उन्होंने कहा है कि अमेरिका को अवैध भारतीय प्रवासियों को वापस भारत भेजने का पूरा हक है लेकिन इन लोगों को न तो हथकड़ी पहनाकर लाया जाना चाहिए और न ही सैन्य विमान से लाया जाना चाहिए।

‘इंडियन एक्सप्रेस’ से बातचीत में शशि थरूर ने कहा, ‘मैंने सुना कि उन्हें सैन्य विमान से वापस भेजा गया। यही बात है जो ठीक नहीं है। अमेरिका को इन अवैध भारतीय प्रवासियों को वापस भारत भेजने का पूरा अधिकार है लेकिन इस तरह भेजना गलत है। बेहतर होता कि अमेरिका सैन्य विमान की जगह रेग्युलर कमर्शियल फ्लाइट से इन्हें भेजता।’

थरूर ने यह भी कहा कि मैं भारत सरकार से उम्मीद करूंगा कि वह अमेरिका से बात करे और कहे कि आपको इन लोगों को सैन्य विमान से भेजने की जरूरत नहीं है, न ही इन्हें हथकड़ी लगाने की जरूरत है। ये लोग अपराधी नहीं है। इनकी गलती बस यह है कि ये लोग अवैध तरीके से आपकी जमीन पर आए। अब जब आप इन्हें हमारी धरती पर ला रहे हैं तो इन्हें हथकड़ी पहनाने की जरूरत नहीं है।



Related