इंजीनियरिंग और निर्माण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने सोमवार को कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए पीएम-केयर्स फंड में 150 करोड़ रुपये दान करने की घोषणा की। इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि उसने अपने 1.60 लाख ठेका कर्मचारियों की सहायता के लिए प्रतिमाह 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। एलएंडटी की तरह ही टाटा समूह और रिलायंस इंडस्ट्रीज सहित अन्य कारोबारी समूह अपने समर्थन की घोषणा कर चुके हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा, “भारत के प्रधानमंत्री के आह्वान पर कंपनी पीएम-केयर्स कोष में 150 करोड़ रुपये दान करेगी।” एलएंडटी समूह के चेयरमैन एएम नाइक ने कहा, “हम तत्काल वित्त पोषण के माध्यम से कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई में मदद कर रहे हैं, और कई कल्याणकारी पहल कर रहे हैं।” समूह ने कहा कि वह अपने सभी प्रशिक्षण केंद्रों और कुछ अन्य प्रतिष्ठानों को चिकित्सा वार्ड में बदलने पर विचार कर रहा है।
टीवीएस मोटर ‘पीएम-केयर्स’ कोष में 25 करोड़ रुपये करेगी दान
टीवीएस मोटर कंपनी ने सोमवार को कहा कि वह कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रधानमंत्री के राहत कोष पीएम-केयर्स में 25 करोड़ रुपये दान करेगी। टीवीएस मोटर कंपनी के चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन ने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी आधुनिक इतिहास में एक अभूतपूर्व समय का प्रतीक है और इस लड़ाई में जीत के लिए मानवता के सर्वोत्तम गुणों की आवश्यकता होगी। हम इससे लड़ने के लिए सरकार के मजबूत संकल्प और विभिन्न कार्यों की सराहना करते हैं।’’
कई सेलिब्रेटिज दे चुके हैं करोड़ों का दान
पिछले हफ्ते सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख,पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने 52 लाख रूपये, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू, पहलवान बजरंग पूनिया, धाविका हिमा दास और बीसीसीआई और उसके अध्यक्ष सौरव गांगुली भी मदद दे चुके हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी बालीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता करने का वादा किया। हालांकि यह नहीं बताया कि वह कितनी राशि दान करेंगे। इसके अलावा युवा निशानेबाज मनु भाकर ने तेजी से फैल रही कोविड-19 महामारी से निपटने में मदद के लिये हरियाणा सरकार को सोमवार को एक लाख रूपये दान में दिये। राष्ट्रमंडल खेल और युवा ओलंपिक की चैम्पियन भाकर ने हिन्दी में ट्वीट किया, ‘‘यह वह समय है जब सिर्फ़ देश के लोगों का जीवन मायने रखता है और उनको बचाने के लिए हम सबको जो कर सकें करना होगा। मैं अपनी बचत से हरियाणा कोरोना केयर्स कोष एक लाख रुपये का योगदान करती हूं। ’’
सुप्रीम कोर्ट का स्टाफ ‘पीएम केयर्स’ कोष में तीन दिन का वेतन देगा
कोरोनावायरस महामारी से उत्पन्न स्थिति से निबटने के लिये उच्चतम न्यायालय के अधिकारी और कर्मचारी तीन दिन का वेतन ‘पीएम केयर्स’ कोष में देंगे। उच्चतम न्यायालय के रजिस्ट्रार (नकदी और लेखा) राजेश कुमार गोयल द्वारा जारी एक परिपत्र के अनुसार सभी राजपत्रित अधिकारी अपने तीन का वेतन दान करेंगे जबकि गैर राजपत्रित कर्मचारी दो दिन और वर्ग ‘सी’ के कर्मचारी एक दिन का वेतन आपात स्थिति में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स) में देंगे। परिपत्र में कहा गया है कि इस कोष के लिये योगदान स्वैच्छिक होगा और जो इसमें योगदान नहीं करना चाहते हैं उन्हें 31 मार्च की सुबह 10 बजे तक न्यायालय को इस बारे में सूचित करना होगा
आईओए ने कोरोना से लड़ने के लिये सहयोग का किया वादा
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई में सोमवार को पूरा सहयोग और योगदान करने का वादा किया। आईओए महासचिव राजीव मेहता ने कहा कि उसकी सदस्य राष्ट्रीय महासंघ और राज्य मान्यता प्राप्त इकाईयां भी मदद को आगे आयेंगी। आपको बता दें कि कोरोना वायरस से दुनिया भर में सात लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि इसने 34,000 लोगों की जान ले ली है। भारत में अभी तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है और 1000 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में हैं।