Pahalgam Terror Attack: भारत ने की डिजिटल स्ट्राइक, बैन किया पाकिस्तान का ऑफिशियल एक्स अकाउंट

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक और सख्त कदम उठाया है। उसने पाकिस्तान पर डिजिटल स्ट्राइक की है। भारत ने पाकिस्तान सरकार का सोशल अकाउंट बैन कर दिया है। भारत ने इससे पहले बुधवार शाम को सीसीएस बैठक में पांच बड़े फैसले लिए थे। इसमें अटारी बॉर्डर को बंद करना भी शामिल था। अब भारत ने सोशल मीडिया को लेकर बड़ा एक्शन लिया है।

भारत ने पाकिस्तान का आधिकारिक एक्स अकाउंट भारत में बैन कर दिया है। अब पाकिस्तान का अकाउंट भारत में नहीं दिख पाएगा। भारत ने सीसीएस की बैठ में उसके लिए पांच बड़े फैसले लिए। इसमें सिंधु जल संधि से लेकर अटारी बॉर्डर तक को लेकर सख्त कदम उठाए गए। इसके बाद पाकिस्तान में खौफ का माहौल है। उसे सर्जिकल स्ट्राइक का भी डर सता रहा है। लेकिन फिलहाल भारत ने डिजिटल स्ट्राइक की है।

पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई है। इस मामले को लेकर एनआईए की टीम बुधवार को श्रीनगर और इसके बाद पहलगाम पहुंची थी। एनआईए की टीम ने इसकी जांच शुरू कर दी है। उसके साथ जम्मू कश्मीर पुलिस भी जुटी है। एनआईए को चैट मिली है। इसको वो डीकोड करने में जुटी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार शाम सीसीएस की बैठक में हिस्सा लिया था। इसमें पाकिस्तान के खिलाफ पांच बड़े फैसले लिए गए थे। इसके बाद गुरुवार को पहलगाम आतंकी हमले के मास्टरमाइंड सैफुल्लाह कसूरी का एक वीडियो सामने आया। इसमें उसने कहा कि मेरा पहलगाम हमले से कोई लेनादेना नहीं है।

भारतीय सेना ने उरी में बुधवार को दो आतंकियों को मार गिराया था। ये आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। अब गुरुवार को भी भारतीय सेना की आतंकियों से मुठभेड़ हो गई। सेना के जवान जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में आतंकियों से भिड़ गए। ये आतंकी डुडु बसंतगढ़ के पहाड़ो में छिपे हैं। सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया है।

First Published on: April 24, 2025 12:34 PM
Exit mobile version