संसद सवाल-जवाब: देश की एक कंपनी टीबी का टीका विकसित कर रही :मनसुख मांडविया

मनसुख मांडविया ने मंगलवार को कहा कि देश की एक कंपनी टीबी का टीका विकसित करने के लिए काम कर रही है और इसके शुरूआती परीक्षण हो चुके हैं।

नई दिल्ली। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को कहा कि देश की एक कंपनी टीबी का टीका विकसित करने के लिए काम कर रही है और इसके शुरूआती परीक्षण हो चुके हैं।

मांडविया ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान विभिन्न पूरक सवालों का जवाब देते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में तीन परीक्षण हो चुके हैं और उन परीक्षणों से जुड़े आंकड़ों का अध्ययन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि परीक्षण सफल रहा तो जल्दी ही देश में टीबी का भी टीका उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि डेंगू के टीके के लिए भी प्रयास चल रहे हैं।

मांडविया ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान टीबी की जांच में कमी आयी थी लेकिन अब उसमें फिर से तेजी आ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार भारत को 2025 तक टीबी से मुक्त बनाने के लिए गंभीर है और इस दिशा में विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि लोगों को टीबी की बीमारी के बारे में जागरूक बनाने के लिए अभियान भी चलाए जा रहे हैं और बीमारी पर नियंत्रण के संबंध में विचार करने के लिए अक्टूबर महीने में सभी राज्यों का एक सेमिनार भी आयोजित किया गया था।

First Published on: November 30, 2021 5:45 PM
Exit mobile version