
नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष की शेष अवधि के लिए प्रत्येक सांसद को सांसद निधि के तहत दो करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे और अगले वित्त वर्ष से पांच करोड़ रुपये की संपूर्ण निधि प्रदान की जाएगी।
भाजपा सांसद संगीता कुमारी सिंह देव के प्रश्न के लिखित उत्तर में सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने लोकसभा में यह जानकारी दी।
कोरोना वायरस महामारी के समय सरकार ने सांसद निधि को दो साल के लिए निलंबित कर दिया था।
प्रश्न यह किया गया था कि क्या सांसद क्षेत्र विकास निधि को वर्ष 2021-22 की शेष अवधि के लिए और 2025-26 तक के लिए बहाल करने की मंजूरी दी गयी है?
इसके जवाब में मंत्री ने कहा, ‘‘हां। सरकार ने सांसद क्षेत्र विकास निधि को वित्त वर्ष 2021-22 की शेष अवधि के दौरान बहाल करने का फैसला किया है। इस वर्ष की शेष अवधि के लिए प्रत्येक सांसद के हिसाब से दो करोड़ रुपये की एक किश्त में निधि जारी की जाएगी।
2022-23 से 2025-26 तक के लिए यह जारी रहेगी और इस दौरान प्रत्येक वर्ष पांच करोड़ रुपये की निधि जारी होगी।’’ इंद्रजीत सिंह ने कहा कि इस पर कुल 17,417 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।