
नई दिल्ली। कोरोना महामारी के कारण दो साल के अंतराल के बाद मंगलवार को लोगों ने ईद-उल-फितर के मौके पर दिल्ली की प्रतिष्ठित जामा मस्जिद में नमाज अदा की। ईद-उल-फितर रमजान के इस्लामी पवित्र महीने के समाप्त होने का प्रतीक है, जिसके दौरान मुसलमान सुबह से शाम तक उपवास करते हैं। यह इस्लामिक कैलेंडर के 10वें महीने शव्वाल का पहला दिन भी है। हालांकि, चांद दिखने के बाद की तारीख पर ईद-उल-फितर मनाया जाता है।
Delhi: Devotees in large numbers offer Namaz at Jama Masjid on Eid-Ul-Fitr
Read @ANI Story | https://t.co/MbSnHqq3E2#EidMubarak2022 #EidUlFitr #Eidulfitr2022 #Eid2022 #JamaMasjid #Delhi pic.twitter.com/sidXn3ndqk
— ANI Digital (@ani_digital) May 3, 2022
इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को मुबारकबाद दीं। तीन देशों के यूरोप दौरे पर आए मोदी ने ट्वीट कर कहा, “ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं। यह शुभ अवसर हमारे समाज में एकता और भाईचारे की भावना को बढ़ाए। सभी के उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करता हूं।”
साथ ही ट्विटर पर राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, “सभी देशवासियों, खासकर मुस्लिम भाइयों और बहनों को ईद मुबारक! रमजान के पवित्र महीने के बाद मनाया जाने वाला यह त्योहार समाज में भाईचारे और सद्भाव को मजबूत करने का एक पवित्र अवसर है।”
आइए, इस पावन अवसर पर हम सब मानवता की सेवा करने और जरूरतमंदों के जीवन को बेहतर बनाने का संकल्प लें।
सभी देशवासियों, विशेषकर मुस्लिम भाइयों-बहनों को ईद मुबारक! रमज़ान के पवित्र महीने के बाद मनाया जाने वाला यह त्योहार समाज में भाईचारे तथा सद्भावना को मजबूत करने का पावन अवसर है। आइए, इस पवित्र अवसर पर, हम सब, स्वयं को मानवता की सेवा तथा जरूरतमंदों के जीवन को संवारने का संकल्प लें।
— President of India (@rashtrapatibhvn) May 3, 2022
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ईद उल फितर के अवसर पर कोलकाता के रेड रोड पर लोगों को संबोधित किया, “अच्छे दिन आएंगे … हम डरे नहीं हैं, हम लड़ना जानते हैं।”
उन्होंने कहा कि देश का माहौल अच्छा नहीं है…बांटो और राज करो की नीति अच्छी नहीं है..अलगाव की नीति अच्छी नहीं है…हम एकता चाहते हैं..”ईश्वर अल्लाह तेरो नाम सबको सन्मति दे भगवान।”
Atmosphere of the country is not good…divide & rule policy is not good..isolation policy is not good…we want unity..”Ishwar allah tero naam sabko sanmati de bhagwan”: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee at Red Road in Kolkata on the occasion of #EidUlFitr pic.twitter.com/LNrVMQ9j7v
— ANI (@ANI) May 3, 2022
ईद उल फितर के अवसर पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने नई दिल्ली में संसद मार्ग मस्जिद में नमाज अदा किया।
Senior Congress leader Ghulam Nabi Azad also offered namaz at Parliament Street Mosque in Delhi to mark #EidUlFitr
Said, “It’s a matter of joy to get some relief from COVID finally. People reached the road because of space constraints… may walls of hatred break for eternity.” pic.twitter.com/5cWYauSXBG
— ANI (@ANI) May 3, 2022
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने भी ईद उल फितर के अवसर पर दिल्ली में संसद मार्ग मस्जिद में नमाज अदा की। उन्होंने तगा, “आखिरकार COVID से कुछ राहत मिलना खुशी की बात है। जगह की कमी के कारण लोग सड़क पर पहुंच गए… नफरत की दीवारें हमेशा के लिए टूट जाएं।”