चरम पर पहुंचा भारत-चीन सीमा विवाद : पीएम ने 19 को बुलाई सर्वदलीय बैठक


अपुष्ट खबरों के अनुसार इस झड़प में चीन को भी काफी नुकसान हुआ है और इसमें 43 चीनी सैनिकों के भी मारे जाने की खबरें आ रही हैं। हालांकि चीनी अधिकारी इसको स्वीकार नहीं कर रहे हैं, लेकिन विवादित क्षेत्र में हेलिकॉप्टर्स और दूसरे वाहनों से सैनिकों कोलादकर ले जानेकी तस्वीरें और वीडियो से ये साफ दिखता है कि झड़प में चीन को उसके अनुमान से काफी अधिक नुकसान हुआ है।


मंज़ूर अहमद मंज़ूर अहमद
देश Updated On :

भारत-चीन सीमा पर जारी विवाद के कारण कांग्रेस सहित देश के सभी विपक्षी दलों की आलोचना का सामान कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-चीन सीमा विवाद पर चर्चा के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों की 19 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री मोदी के ट्वीटर एकाउंट से ट्वीट कर दिया गया।
खबरों के अनुसार यह बैठक 19 जून को शाम पांच बजे सभी दलों के प्रमुखों के साथ होगी। यह बैठक वर्चुअल माध्यम से होगी। बता दें कि भारत-चीन सीमा विवाद पर कांग्रेस, माकपा, राजद, सपा सहित देश के सभी राजनीतिक दलों की ओर से इस मसले पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की लगतार मांग की जा रही थी और सीमा की सही स्थिति जानने के लिए लगातार दवाव डाला जा रहा था।

बता दें कि भारत और चीन के बीच गत दो महिनों से लद्दाख सीमा पर चल रहा तनाव अब अपने चरम पर पहुंच चुका है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार गलवान घाटी के पास चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए हैं, इनमें एक कमांडिंग अफसर भी शामिल हैं।
वहीं अपुष्ट खबरों के अनुसार इस झड़प में चीन को भी काफी नुकसान हुआ है और इसमें 43 चीनी सैनिकों के भी मारे जाने की खबरें आ रही हैं। हालांकि चीनी अधिकारी इसको स्वीकार नहीं कर रहे हैं, लेकिन विवादित क्षेत्र में हेलिकॉप्टर्स और दूसरे वाहनों से सैनिकों लादकर ले जाने के वीडियों और तस्वीरों में ये साफ दिखता है कि झड़प में चीन को उसके अनुमान से  कहीं अधिक नुकसान हुआ है। इस विवाद के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है और कूटनीति के स्तर पर सुलझाने की कोशिश जारी है।