नई दिल्ली। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के दो साल पूरे होने पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इससे करोड़ों किसानों के जीवन में बदलाव आया है और वे ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के अभिन्न अंग बन रहे हैं।
मोदी ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, ‘‘पीएम किसान निधि की लॉन्चिंग को आज दो साल पूरे हो रहे हैं। अन्नदाताओं के कल्याण को समर्पित इस योजना से करोड़ों किसान भाई-बहनों के जीवन में जो बदलाव आए हैं, उससे हमें उनके लिए और अधिक काम करने की प्रेरणा मिली है।’’
पीएम किसान निधि की लॉन्चिंग को आज दो साल पूरे हो रहे हैं।अन्नदाताओं के कल्याण को समर्पित इस योजना से करोड़ों किसान भाई-बहनों के जीवन में जो बदलाव आए हैं, उससे हमें उनके लिए और अधिक काम करने की प्रेरणा मिली है। #KisanKaSammanPMKisan pic.twitter.com/cfWpgXADjr
— Narendra Modi (@narendramodi) February 24, 2021
उन्होंने कहा, ‘‘अन्नदाताओं के जीवन को आसान बनाने और उनकी आय दोगुनी करने का जो संकल्प देश ने लिया है, उसमें पीएम किसान निधि की महत्वपूर्ण भूमिका है। आज हमारे किसान आत्मनिर्भर भारत अभियान के भी अभिन्न अंग बन रहे हैं।
अन्नदाताओं के जीवन को आसान बनाने और उनकी आय दोगुनी करने का जो संकल्प देश ने लिया है, उसमें पीएम किसान निधि की महत्वपूर्ण भूमिका है। आज हमारे किसान आत्मनिर्भर भारत अभियान के भी अभिन्न अंग बन रहे हैं। #KisanKaSammanPMKisan
— Narendra Modi (@narendramodi) February 24, 2021
पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की अनौपचारिक शुरुआत दिसंबर 2018 में हुई थी। मगर किसानों के खाते में रकम की पहली किस्त फरवरी 2019 में पहुंची थी। इसके बाद लगातार ये जारी है। दो-दो हजार रुपये की सात किस्त अब तक किसानों के खाते में पहुंच चुकी है।
पीएम किसान सम्मान योजना में केंद्र सरकार तीन किस्तों में यह पैसा ट्रांसफर करती है। पहली किस्त एक दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है, जबकि दूसरी किस्त एक अप्रैल से 31 जुलाई और तीसरी किस्त एक अगस्त से 30 नवंबर के बीच किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।
करोड़ों किसानों को मिला लाभ
पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत अब तक 11.52 करोड़ किसानों को लाभ मिला है। सातवीं किस्त रिलीज हो चुकी है। लेकिन एक सच्चाई यह भी है कि अब तक सभी लाभार्थियों को 14-14 हजार रुपये नहीं मिले। किसी को 2000, किसी को 4000 और किसी को 14,000 रुपये मिले हैं। जिसका रजिट्रेशन शुरू में हुआ था उसे ज्यादा फायदा मिला है। जिसका सबसे बाद में हुआ उसे सिर्फ 2000 रुपये ही मिले हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने 25 दिसंबर को पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत वित्तीय लाभ की सातवीं किस्त जारी की थी।