तेलंगाना स्थापना दिवस पर PM मोदी और उपराष्ट्रपति नायडू ने दी बधाई


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को बुधवार को बधाई दी और कहा कि यह राज्य अनूठी संस्कृति और मेहनती लोगों से समृद्ध है जिन्होंने कई क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।


शिवांगी गुप्ता शिवांगी गुप्ता
देश Updated On :

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को बुधवार को बधाई दी और कहा कि यह राज्य अनूठी संस्कृति और मेहनती लोगों से समृद्ध है जिन्होंने कई क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

आंध्र प्रदेश से अलग होने के बाद तेलंगाना को 2014 में इसी दिन राज्य का दर्जा दिया गया था।

मोदी ने ट्वीट किया, “राज्य के स्थापना दिवस पर तेलंगाना के लोगों को शुभकामनाएं। राज्य अनूठी संस्कृति और मेहनतकश लोगों से धन्य है जिन्होंने कई क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल की है। तेलंगाना के लोगों के अच्छे स्वास्थ्य एवं कुशलता की प्रार्थना करता हूं।”

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी राज्य के लोगों को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि तेलंगाना में सदियों पुरानी परंपराएं अस्तित्व में हैं और यह अपने समृद्ध इतिहास, विविधतापूर्ण सांस्कृतिक विरासत तथा वास्तु भव्यता के लिए प्रसिद्ध है।

नायडू ने कहा, “राज्य और उसके सक्षम लोगों ने राष्ट्र के विकास के प्रति बहुत योगदान दिया है। राज्य की प्रगति एवं समृद्धि तथा उसके लोगों की कुशलता के लिए मेरी शुभकामनाएं।”


आपको बता दें की, 2 जून 2014 को तेलंगाना एक स्वतंत्र राज्य बना। तब से इसी तारीख को हर साल तेलंगाना स्थापना दिवस मनाया जाता है। यह दिन पूरे राज्य में मनाया जाता है, आज के दिन राज्य के लगभग सभी जिलों में उत्सव आयोजित किए जाते हैं। वहीं साल 2 जून को यानी आज तेलंगाना के गठन की छठी वर्षगांठ है।

पता हो की, तेलुगू के अंगाना शब्द से बने तेलंगाना शब्द का मतलब ‘ऐसी जगह जहां तेलुगू बोली जाती है’ होता है। डॉ मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने 2013 में तेलंगाना राज्य की स्थापना को सहमति दी और फरवरी 2014 तक तेलंगाना से जुड़े स्टेटहुड बिल को राज्यसभा और लोकसभा में पास कर दिया गया। तेलंगाना के पास वरंगल, निजामाबाद, खम्मन और करीमनगर जैसे मुख्य शहर शामिल हैं।

वहीं अप्रैल 2014 के आम चुनावों में तेलंगना राष्ट्र समिति ने 119 सीटों में से 63 सीट पर जीत दर्ज करते हुए सरकार बनाई। के. चंद्रशेखर राव तेलंगना के पहले मुख्यमंत्री चुने गए।



Related