नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को बांग्लादेश के लिए रवाना हो गए जहां वह दोनों देशों के बीच सहयोग को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने विमान में सवार मोदी की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ढाका के लिए रवाना । अपनी बांग्लादेश यात्रा के दौरान वह हमारे मित्रवत पड़ोसी के साथ सहयोग को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।” प्रधानमंत्री ने बृहस्पतिवार को कहा था कि वह यात्रा के दौरान बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने खुशी जताई कि कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद उनका पहला विदेशी दौरा एक करीबी पड़ोसी देश में होगा, जिसके साथ भारत के गहरे संबंध हैं।
दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के चलते पीएम मोदी 497 दिनों के बाद किसी विदेश दौरे पर जा रहे हैं. इससे पहले वे नवंबर 2019 में ब्राज़ील के दौरे पर गए थे। पिछले एक साल से पीएम दुनिया के अहम कार्यक्रमों में वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए ही हिस्सा ले रहे हैं। बांग्लादेश ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दो दिवसीय यात्रा के दौरान नई दिल्ली और ढाका के बीच कम से कम पांच सहमति पत्रों (AMU) पर हस्ताक्षर होने की संभावना है।
मोदी बांग्लादेश की स्वतंत्रता के स्वर्ण जयंती समारोह और इसके संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के जन्मशती समारोह में शामिल होने शुक्रवार को ढाका पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 26 से 27 मार्च तक की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता भी करेंगे। बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ. ए के अब्दुल मोमेन ने कहा कि एमओयू की संख्या कम या ज्यादा हो सकती है, लेकिन कम से कम पांच एमओयू पर हस्ताक्षर होने की संभावना है।
इस बीच, प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि वह बंगबंधु के जीवन और आदर्शों को याद करने, बांग्लादेश की आजादी की लड़ाई व दोनों देशों के कूटनीतिक संबंधों के 50 वर्ष पूरा होने के अवसर पर आयोजित समारोहों में शिरकत करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘बांग्लादेश के साथ हमारी साझेदारी हमारी ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति का एक अहम स्तंभ है तथा हम इसे और गहरा एवं बहुआयामी बनाने को प्रतिबद्ध हैं। हम प्रधानमंत्री शेख हसीना के गजब के नेतृत्व में बांग्लादेश की उत्कृष्ट विकास यात्रा को समर्थन जारी रखेंगे।’
Our partnership with Bangladesh is an important pillar of our Neighbourhood First policy, and we are committed to further deepen and diversify it. We will continue to support Bangladesh’s remarkable development journey, under Prime Minister Sheikh Hasina’s dynamic leadership
— Narendra Modi (@narendramodi) March 25, 2021