पीएम मोदी ने नवरात्रि आरंभ होने के पहले दिन देशवासियों को दी बधाई


नवरात्रि के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि आरंभ होने के पहले दिन देशवासियों को बधाई दी है।


शिवांगी गुप्ता शिवांगी गुप्ता
देश Updated On :

नई दिल्ली। देशभर में शारदीय नवरात्रि की शुरूआत आज 07 अक्टूबर से हो रही है। नौ दिनों तक चलने वाला इस साल माता का त्यौहार 15 अक्टूबर तक मनाया जाएगा।

इस खास पर्व के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि आरंभ होने के पहले दिन देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने मनोकामना करते हुए कहा कि नवरात्रि सभी के जीवन में शक्ति, अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लाए।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया,‘‘सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं। आने वाले दिन जगत जननी मां की पूजा के लिए स्वयं को समर्पित करने के हैं। नवरात्रि सभी के जीवन में शक्ति, अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लाए।’’

  बता दें कि नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है। मां शैलपुत्री को शुद्ध घी से बने मिष्ठान से भोग लगाना चाहिए, इसके साथ ही उन्हें सफेद रंग के फूल और मिठाई भी अर्पित करनी चाहिए।