प्रधानमंत्री मोदी ने 4 नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, काशी से देश को दी बड़ी सौगात

नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
देश Updated On :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को चार नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी। बनारस-खजुराहो, लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरु रूट पर चलने वाली इन ट्रेनों का उद्घाटन पीएम मोदी ने खुद हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने जैसे ही हरी झंडी दिखाई गई, स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने हर-हर महादेव के जयकारों के साथ उत्सव का माहौल बना दिया।

प्रधानमंत्री मोदी जब बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचे, तो बीजेपी कार्यकर्ताओं और आम जनता ने उनका भव्य स्वागत किया। स्टेशन परिसर पूरी तरह हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा। इस मौके पर रेलवे स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों ने भी व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने में पूरा सहयोग किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “दुनिया भर के विकसित देशों में आर्थिक विकास का एक बड़ा कारण बुनियादी ढांचा रहा है। जिन देशों ने बहुत प्रगति और विकास देखा है, वहां बुनियादी ढांचे का विकास उनकी प्रगति के पीछे एक बड़ी ताकत रहा है। कितने हवाई अड्डे बने हैं, कितनी वंदे भारत ट्रेनें चली हैं, ये सभी चीजें विकास से जुड़ी हैं।”

उन्होंने कहा कि अब विदेशी यात्री भी वंदे भारत को देखकर असंभित होते हैं। ये ट्रेनें मील का पत्थर साबित होंगी।

पीएम मोदी ने आगे कहा, “आज भारत भी बहुत तेज गति से इसी रास्ते पर चल रहा है। इसी कड़ी में आज देश के अलग-अलग हिस्सों में नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरूआत हो रही है।”



Related