कुशीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे।
यह हवाई अड्डा करीब 260 करोड़ रुपये की लागत से 589 एकड़ भूभाग में बना है। जो उत्तर प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की विमान सेवाओं पर एक लघु फिल्म भी दिखाई गयी।
पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा कि भारत विश्व भर के बौद्ध समाज की श्रद्धा, आस्था, प्रेरणा का केंद्र है। आज कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की यह सुविधा एक प्रकार से उनकी श्रद्धा को अर्पित पुष्पांजलि है। इसके जरिए पूरी दुनिया से करोड़ों बुद्ध अनुयायियों को यहां आने का अवसर मिलेगा।
Kushinagar airport will boost connectivity and tourism. Here is my speech. https://t.co/5pXUE3rQho
— Narendra Modi (@narendramodi) October 20, 2021
पीएम मोदी ने बताया कि उड़ान योजना के तहत बीते कुछ सालों में 900 से अधिक नए रूट्स को मंजूरी दी जा चुकी है। वहीं इनमें से 350 से अधिक पर हवाई सेवा शुरु भी हो चुकी है। 50 से अधिक नए एयरपोर्ट, जो पहले सेवा में नहीं थे, उनको चालू किया जा चुका है।
वहीं केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस अवसर पर अपने स्वागत भाषण में कहा कि कुशीनगर के इस अंतरराष्ट्रीय विमानतल को जल्द ही दिल्ली, मुंबई और कोलकाता से सीधा जोड़ा जायेगा ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के नौवें हवाईअड्डे का उद्घाटन हुआ है, इससे पर्यटन की संभावनाएं बढ़ेंगी और रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।