नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी एवं राजनेता सी राजगोपालाचारी को उनकी 143वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। कहा कि स्वाधीनता आंदोलन में उनके योगदान तथा प्रशासनिक एवं बौद्धिक कौशल के लिए उन्हें याद किया जाता है।
पीएम मोदी ने यह उल्लेख करते हुए ट्विटर पर एक पत्र साझा किया कि देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ‘राजाजी’ के नाम से प्रसिद्ध सी राजगोपालाचारी के बहुत बड़े शुभचिंतक थे। यह पत्र सी राजगोपालाचारी के भारत का गवर्नर जनरल बनने के बाद पटेल ने उन्हें लिखा था।
पीएम मोदी ने कहा, ‘‘सी राजगोपालाचारी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। स्वाधीनता आंदोलन में उनके योगदान तथा प्रशासनिक एवं बौद्धिक कौशल के लिए उन्हें याद किया जाता है। गवर्नर जनरल के रूप में शपथ लेते उनकी तस्वीर और भारत रत्न से उन्हें नवाजे जाने संबंधी अधिसूचना भी मैं साझा कर रहा हूं।’’
Rajaji was a widely admired statesman. One of his most ardent well-wishers was Sardar Patel.
Here is a part of a letter Sardar Patel penned to Rajaji when he took over as Governor General of India. pic.twitter.com/FN2N2FNAs6
— Narendra Modi (@narendramodi) December 10, 2021
समाजवाद के सिद्धान्त को नकारने वाली स्वतंत्र पार्टी न्यूनतम सरकारी हस्तक्षेप, न्यूनतम सरकारी व्यय, न्यूनतम कर और व्यापारिक गतिविधियों में कम से कम हस्तक्षेप की हिमायती थी।
राजाजी का मानना था कि कल्याणकारी राज्य यानी ‘वेलफेयर स्टेट’ की अवधारणा भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती है। उनकी पार्टी ने बाजार आधारित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दिया। राजाजी के 1972 में निधन के बाद उनकी पार्टी का अस्तित्व धीरे-धीरे समाप्त हो गया।