प्रधानमंत्री मोदी ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि


पीएम मोदी ने देते हुए कहा कि उनकी बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान ने हर भारतीय को देश को मजबूत और समृद्ध बनाने की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित किया।


भाषा भाषा
देश Updated On :

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों को सोमवार को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान ने हर भारतीय को देश को मजबूत और समृद्ध बनाने की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित किया।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं 2019 में आज के दिन पुलवामा में शहीद हुए सभी जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं और हमारे देश के लिए उनकी असाधारण सेवा को याद करता हूं। उनकी बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान ने हर भारतीय को देश को मजबूत और समृद्ध बनाने की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित किया।’

दक्षिण कश्मीर जिले में पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके जवाब में भारतीय वायु सेना ने 26 फरवरी, 2019 को पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाते हुए एक हवाई हमला किया था।