कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आगे आईं पीएम मोदी की मां, 25 हजार रुपये किए दान

कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी आगे आईं हैं। पीएम की मां हीराबेन ने इसके लिए पीएम केयर्स फंड में 25 हजार रुपये का दान किया है।

कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी आगे आईं हैं। पीएम की मां हीराबेन ने इसके लिए पीएम केयर्स फंड में 25 हजार रुपये का दान किया है। आपको बता दें कि कोरोना महामारी  से निपटने के लिए पीएम केयर्स फंड का गठन किया गया है। इसके गठन के समय पीएम ने देशवासियों से आह्वान किया कि वे कोरोना से मुकाबले के लिए इसमें ज्यादा से ज्यादा दान करें।
केन्द्र सरकार के अनुसार पीएम केयर्स फंड का गठन पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के रूप में किया गया जिसका पूरा नाम प्राइम मिनिस्टर सिटीजन असिस्टेंस एंड रिलीफ इन इमरजेंसी सिचुएशन फंड ( PM CARES Fund) है। 
लड़ाई में जनता ने दिखाई दरियादिली
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से पीएम केयर फंड में दान करने की अपील की तो देश की जनता ने भी दिल खोलकर दान दिया। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में टाटा ट्रस्ट ने 500 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है, जबकि टाटा सन्स ने अलग से 1000 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। इसके साथ देश की दूसरे बड़ी कम्पनियां, बीसीसीआई,  अभिनेता और खिलाड़ी भी करोड़ो रुपये का दान कर रहे हैं।

First Published on: March 31, 2020 6:01 PM
Exit mobile version