5 अक्टूबर को पीएम मोदी हिमाचल को एम्स की सौगात देंगे

 भाजपा शासित हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का उद्घाटन करने के लिए राज्य का दौरा करेंगे।

शिमला। भाजपा शासित हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का उद्घाटन करने के लिए राज्य का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने गुरुवार को प्रधानमंत्री के दौरे से संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को यात्रा को यादगार बनाने के निर्देश जारी किए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री एम्स के अलावा बिलासपुर के बंदला में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का भी उद्घाटन करेंगे। वह नालागढ़ में एक चिकित्सा उपकरण पार्क और पिंजौर से नालागढ़ तक चार लेन की परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाए।

सीएम ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बिलासपुर शहर की ओर जाने वाली सड़कों का उचित रखरखाव सुनिश्चित करने के अलावा बिलासपुर और उसके आसपास बसों और अन्य वाहनों के लिए पर्याप्त पाकिर्ंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

First Published on: September 29, 2022 10:38 PM
Exit mobile version