![](https://i0.wp.com/hindi.naagriknews.com/wp-content/uploads/2020/09/Delhi_Police.jpg?resize=810%2C456&ssl=1)
नई दिल्ली। पंजाब,हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों के आक्रोश को देखते हुए दिल्ली की सीमावर्ती इलाकों में भारी पुलिसबल तैनात कर दिए गए हैं। पुलिस ने रविवार को कहा कि उसने पड़ोसी राज्यों में किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर ऐहतियाती तौर पर पुलिसकर्मी तैनात किए हैं।
पुलिस के अनुसार गाजियाबाद की ओर अशोक नगर के निकट बल की दो कंपनियां तैनात की गई हैं। फिलहाल सीमा पर कोई प्रदर्शनकारी नहीं है। पुलिस ने दिल्ली-हरियाणा सीमा पर भी सतर्कता बढ़ा दी है।
पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) जसमीत सिंह ने कहा, ‘हमने दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर ऐहतियाती तौर पर पुलिसकर्मी तैनात किए हैं।’
गौरतलब है कि भारतीय किसान यूनियन की हरियाणा इकाई ने घोषणा की थी कि वह केन्द्र सरकार के कृषि अध्यादेशों के खिलाफ रविवार को राज्यव्यापी प्रदर्शन करेगी। इस दौरान उसके सदस्य तीन घंटे के लिए चक्का जाम करेंगे।