नई दिल्ली। भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) ने रेलवे को पत्र लिखकर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को रेल के किराये में मिलने वाली छूट को बहाल करने की गुजारिश की है, जिसे कोविड-19 महामारी के कारण रोक दिया गया है।
मौजूदा नियमों के मुताबिक, मान्यता प्राप्त पत्रकारों को पेशेवर काम के लिए यात्रा के दौरान मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों में सभी श्रेणियों में मूल किराये में 50 प्रतिशत की रियायत मिलती है तथा राजधानी, शताब्दी या जन शताब्दी के किराये में 50 फीसदी की छूट मिलती है।
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ को 24 दिसंबर को लिखे पत्र में परिषद की सचिव अनुपमा भटनागर ने कहा, “ परिषद के संज्ञान में आया है कि महामारी के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने पत्रकारों को मिलने वाली सुविधा को रोक दिया है।“
पत्र में कहा गया है कि इस मामले पर परिषद ने चर्चा की है और रेल मंत्रालय से आग्रह है कि मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मिलने वाली सुविधाओं को तत्काल बहाल किया जाए।
परिषद के सदस्य सीके नायक ने पीटीआई-भाषा से कहा कि परिषद ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मिलने वाली रेल यात्रा सुविधा को तत्काल बहाल करने के लिए सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया है।