अजीत जोगी के निधन पर प्रधानमंत्री और राहुल गांधी ने दुख जताया

राहुल गांधी ने ट्वीट करकहा, ‘‘ मुझे पूर्व सांसद और छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बारे में सुन कर बहुत दुख हुआ। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। उनके परिवार, मित्रों और चाहने वालों के प्रति मेरी संवेदना है। ’’

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता अजीत जोगी के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने शोक संवेदना प्रकट की है।
प्रधानमंत्री अपने ट्वीट में कहा, ” श्री अजीत जोगी जी को जनसेवा का शौक था। इस जुनून ने उन्हें नौकरशाह और एक राजनीतिक नेता के रूप में कड़ी मेहनत की। वह गरीबों, विशेषकर आदिवासी समुदायों के जीवन में एक सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रयासरत रहे। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार के प्रति संवेदना। RIP ”
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर दुख जताया और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ मुझे पूर्व सांसद और छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बारे में सुन कर बहुत दुख हुआ। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। उनके परिवार, मित्रों और चाहने वालों के प्रति मेरी संवेदना है। ।’’

बता दें कि छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का शुक्रवार को रायपुर में निधन हो गया। वह लगभग 20 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। रायपुर स्थित श्री नारायणा अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉक्टर सुनील खेमका ने शुक्रवार को बताया कि 74 वर्षीय जोगी ने आज दोपहर बाद साढ़े तीन बजे अंतिम सांस ली।

First Published on: May 30, 2020 9:58 AM
Exit mobile version