प्रधानमंत्री मुझे गोली मार सकते हैं लेकिन मुझ पर कोई आरोप नहीं लगा सकते हैं: राहुल गांधी

मंज़ूर अहमद मंज़ूर अहमद
देश Updated On :

नई दिल्ली। ” ना मैं नरेंद्र मोदी और ना इन लोगों से डरता हूं, मैं साफ-सूथरा आदमी हूं, मुझे ये छू नहीं सकते। हां गोली से मार सकते हैं ये अलग बात है।”

यह बात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कही। देश के किसानों की समस्या, बेरोजगारी और चीन द्वारा भारत के खिलाफ अपनाई जा रही आक्रामक रणनीतियों सहित कई मुद्दों पर बात करने के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राहुल गांधी ने कहा, ” मैं देश भक्त हूं, और अपने देश की रक्षा करता जाउंगा और अकेला खड़ा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि देशहित में भले पूरा देश मेरे खिलाफ खड़ा हो जाये पर मैं अकेला खड़ा हो जाएगा। उससे मुझे कुछ फर्क नहीं पड़ता ये मेरा धर्म है।”

किसानों के मुद्दे पर एक सवाल का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सरकार किसानों के डिस्टर्ब करने की कोशिस कर रही है। उन्होंने कहा कि देश के किसान भी सरकार की मंशा जानते हैं और किसान यह भी जानते हैं कि राहुल गांधी कौन है और क्या है, यह भी जानते हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि जिस प्रकार से अंग्रेज हिन्दुस्तान को चलाते थे, अगर ब्राउन चमड़ी है तो नहीं बोलते, वैसा दी देश में है। उन्होंने कहा देश में डर का माहौल है। राहुल ने कहा कि आप लोग जानते हो कि देश में डर का माहौल है, लेकिन वह आप कह नहीं पाते हो और उस बात को हमसे कहते हो।

किसानों आंदोलन में खालिस्तान का मुद्दा उठाए जाने के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा, ” यदि सरकार के खिलाफ जो कोई भी बोलता है तो सरकार उसको अपना दुश्मन बना देती है। उन्होंने कहा कि मान लो सरकार ने किसानों को दबा भी दिया तो वह गुस्सा युवाओं से निकलेगा। उन्होंने कहा कहा की बोलने में ये टॉप ग्रेड हैं और जबकि इनको बोलना कम काम ज्यादा करना चाहिए।

गांधी ने कहा कि मैं मुझे देश की स्पिरित पर विश्वास है। हमारे पास हजारो करोड़ नहीं है कि सोशल मीडिया पर खर्च करू जिन लोगों के पास वह खर्च कर रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि देश का सपना जो 1990 में देखा गया था वह समाप्त हो चुका है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान देश में जो हो रहा उस पर देश के लाखों लाखों लोगों को परेशान हैं, देश की अर्थव्यवस्था पर जग हंसाई हो रही है, लेकिन सरकार को इसकी फिक्र नहीं है।

” अबकी बार ट्रंप सरकार ” के मोदी के स्लोगन पर कहा, ” आप इस प्रकार का नारा देकर अमेरिकी लोगों की भावना का सम्मान नहीं कर रहे हैं। ”

अर्नब गोस्वामी और बार्क के पूर्व सीईओ पार्थदास गुप्ता के ह्वास्टएप लीक मामले पर पूछे गए सवाल के जवाब पर राहुल गांधी ने कहा कि बालाकोट का एक पत्रकार को अतिसंवेदनशील सुरक्षा जानकारी दी जा रही है। जो इस पत्रकार का माइंडसेट है वही पीएएम का है। उन्होंने कहा, ” इस प्रकार की जानकारी लीक करना एक क्रिमिनल एक्शन हैं और यह प्रोसेस शुरु नहीं होगी, क्योंकि प्रधानमंत्री ने सूचना दी होगी। उन्होंने आगे कहा इस प्रकार की सूचना देश के मात्र पांच लोगों के पास होती है जिनमें प्रधानमंत्री, होम मिनिस्टर, एयरचीफ, डिफेंस मीनिस्टर और सीडीएस के पास होती है। इन पांचों में से किसी ने सूचना दी होगी। इन लोंगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।”

चीन द्वारा भारत के खिलाफ चल रहे आक्रमाक रूख पर पूछे गए सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा, ” चीन के पास दुनिया में अपने हितों का हासिल करने के लिए एक स्पष्ट रणनीतिक दृष्टि है जो भारत के पास नहीं है। भारत ऐसा करता है और वह रणनीतिक रूप से काम नहीं करता है। चीन ने हमें दो बार आजमा चुका चुका है। एक बार डोकलाम में और दूसरा लद्दाख में ”

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ” यदि भारत चीन को स्पष्ट संदेश नहीं देता है और स्पष्ट सैन्य, आर्थिक भू राजनीतिक रणनीति बनाता है, तो चीन चुप नहीं रहेगा,  वह इसका जवाब देता और जिस दिन ऐसा होगा, हमें नुकसान उठाना पड़ेगा “