प्रियंका गांधी ने की बलिया और गाजीपुर में गंगा में शव मिलने की न्यायिक जांच की मांग

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में गंगा में बहते शव मिलने के मामले में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की अध्यक्षता में जांच कराने की बृहस्पतिवार को मांग की और कहा कि जो हो रहा है वह ‘‘अमानवीय एवं आपराधिक’’ है।

उन्होंने ट्वीट किया, उत्तर प्रदेश में जो हो रहा वह अमानवीय एवं आपराधिक है। सरकार छवि बनाने में व्यस्त है जबकि लोग अकल्पनीय पीड़ा से गुजर रहे हैं। कहा, “इन घटनाओं की उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की अध्यक्षता में तत्काल न्यायिक जांच होनी चाहिए।” प्रियंका की ये टिप्पणी उत्तर प्रदेश एवं बिहार कुछ स्थानों पर गंगा में बहते शवों के बहते मिलने की खबरों के बीच आई हैं।

कांग्रेस महासचिव ने अन्य ट्वीट में कहा, “बलिया और गाजीपुर में गंगा में शव बहते मिल रहे हैं। उन्नाव में नदी के किनारों पर बड़े पैमाने पर शवों को दफन किए जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं। प्रतीत होता है कि लखनऊ, गोरखपुर, झांसी और कानपुर जैसे शहरों से आधिकारिक संख्या काफी कम बताई जा रही हैं।’

First Published on: May 13, 2021 5:23 PM
Exit mobile version