नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने उत्तर प्रदेश में समूह ख और ग की नौकरियों के लिए संविदा के आधार पर भर्ती किए जाने के प्रस्ताव को लेकर मंगलवार को प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि सरकार युवाओं के दर्द बढ़ाने की योजना ला रही है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ संविदा का मतलब नौकरियों से सम्मान विदा। 5 साल की संविदा का मतलब युवा अपमान कानून। माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने पहले भी इस तरह के कानून पर अपनी तीखी टिप्पणी की है।’’ कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका ने कहा, ‘‘ इस व्यवस्था को लाने का उद्देश्य क्या है? सरकार युवाओं के दर्द पर मरहम न लगाकर दर्द बढ़ाने की योजना ला रही है।’’
संविदा = नौकरियों से सम्मान विदा
5 साल की संविदा= युवा अपमान कानून
माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने पहले भी इस तरह के कानून पर अपनी तीखी टिप्पणी की है।
इस सिस्टम को लाने का उद्देश्य क्या है? सरकार युवाओं के दर्द पर मरहम न लगाकर दर्द बढ़ाने की योजना ला रही है।#नहीं_चाहिए_संविदा
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 15, 2020
खबरों में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार के नए प्रस्ताव के अनुसार, प्रदेश में समूह ख और ग की नई भर्तियां अब संविदा के आधार पर होंगी, जिन्हें 5 वर्ष में हुए मूल्यांकन के आधार पर नियमित किया जाएगा।